सर्पदंश से वार्ड सदस्य की मौत

क्षेत्र में शोक की लहर

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 7:03 PM

सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य 51 वर्षीय घनश्याम मेहता पिता नंदग्राम मेहता की मौत बुधवार को सर्पदंश से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है की मृतक बुधवार को अपने खेत में धान रोपनी के लिए पानी पटवन करा रहा था. उसी दौरान पानी में ही सांप ने डस लिया. लेकिन मृतक को पता नहीं चल पाया. जब वे अपने घर आए तो अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. तब परिजनों ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक को दो लड़की एक लड़का है. मौत की खबर सुनते ही भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि मृतक एक अच्छे विचार व मिलनसार व्यक्ति थे. पूरा गांव शोकाकुल है. दिलीप ने फारबिसगंज सीओ को घटना का सूचना देकर सरकार के द्वारा मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि देने की मांग किया है.

आवास सहायक की मौत पर दी श्रद्धांजलि

भरगामा.

भरगामा प्रखंड के बीरनगर पूर्व के आवास सहायक चंदन कुमार पासवान की बुधवार की शाम पटना के एम्स में मौत हो गयी. उनका पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव रानीगंज पहुंचने पर संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. आवास सहायक लीवर के लंबी बीमारी से ग्रसित था. इलाज के दौरान हीं उनकी मौत हो गयी. रानीगंज निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र चंदन कुमार पासवान व्यक्तित्व व सामाजिक सरोकार से लोगों में मायूसी है. वहीं आवास सहायक की पत्नी संध्या देवी व दो पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि सहायक के असमय मौत के बाद बीडीओ शशिभूषण सुमन व अन्य कर्मियों ने गुरुवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय परिसर में शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया. इस मौके पर आवास सहायक अब्दुल हकीम, मो फुरकान, सुबोध मालाकार, शाहनवाज गाजी,कार्यपालक सहायक कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार, कार्यपालक सहायक यशी कर्ण, कार्यपालक सहायक चंदन कुमार,मनीषा कुमारी,सविता कुमारी, अन्य आवास सहायक, विकास मित्र व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version