12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्यों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप

प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

फोटो-5-आक्रोश प्रदर्शन करते वार्ड सदस्य.

प्रतिनिधि, अररिया

बिहार सरकार द्वारा अपनी अनदेखी व विकास कार्यों से पूरी तरह अलग करने के खिलाफ अररिया प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में आक्रोश प्रदर्शन किया. बुधवार को वार्ड सदस्य ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से वार्ड सदस्य को पूरी तरह वंचित कर इनके खिलाफ सौतेला व्यवहार कर रही है. वार्ड सदस्यों ने कहा की पंचायत चुनाव संपन्न हुए तीन साल गुजर गया है. लेकिन आज तक हमलोग को कोई अधिकार नहीं दिया गया व न ही विकास कार्यों के क्रियान्वयन में हमारी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. जिसको लेकर सभी ने सरकार पर खिलाफ नारे बाजी करते हुए अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया. अभी प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हुआ था. लेकिन इसमें भी वार्ड सदस्य की प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा जन प्रतिनिधि की उपेक्षा कर सूची बनाई है. जब पदाधिकारी ही पंचायत का मालिक बना बैठा है तो पंचायत में चुनाव कराने का क्या औचित्य रह जाता है. आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने कहा की अभी तक हमलोगों को निर्धारित यात्रा भत्ता का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. आक्रोश वार्ड सदस्य ने कहा की अगर बिहार सरकार का हम लोगों के प्रति इसी तरह का सौतेला व्यवहार रहा तो हमलोग सामूहिक रूप से सारे लोग इस्तीफा दे देंगे. मौके पर वार्ड सदस्य के जिला उपाध्यक्ष हाजी तौहीद आलम ,राहुल कुमार,सीता राम बहरदार,सदानंद मंडल,मो वारिश,मो मुस्तफा, रूबी जहां सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे.

प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

सरकार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का सभी वार्ड सदस्यों ने ये कहकर बहिष्कार कर दिया की जब हमें कोई अधिकार ही प्राप्त नहीं है. प्रशिक्षण किस बात की दी जा रही है. ये हमें सिर्फ लोली पॉप देकर सरकार बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. ऐसे में प्रशिक्षण का कोई औचित्य ही नही है. इस संबंध में बीडीओ अनुराधा कुमारी ने बताया की इस प्रशिक्षण के माध्यम से वार्ड सदस्य को योजना व उसके सुचारू रूप से संचालन को लेकर प्रशिक्षण था. जिससे उन्हें काफी लाभ होता. लेकिन वार्ड सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशिक्षण हॉल से बाहर चले गये.

————–जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सीपीआइ एमएल ने किया प्रदर्शन

फोटो-6-सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग. प्रतिनिधि, अररिया

सत्रह सूत्री मांगों को लेकर भापका माले अररिया अंचल ने बुधवार को अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया. अपनी 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ व सीओ को सौंपा. मांग पत्र में जनता की विभिन्न ज्वलंत समस्या खासकर राशन कार्ड से लाभुक का नाम काटने, आरटीपीएस में लूट, आवास योजना में अवैध राशि उगाही व अंचल कार्यालय में लूट के अलावा बाढ़ पीड़ितों को मुनासिब राहत नहीं मिलने से नाराज लोगों ने पार्टी के बैनर के तले धरना दिया. इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव राम विनय राय ने बताया की हमलोगों का ये धरना प्रदर्शन जिला के सभी प्रखंडों में अलग अलग तिथि को निर्धारित है. उन्होंने कहा की जबतक गरीबों का शोषण बंद नही होगा तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. आज सबसे ज्यादा लूट व भ्रष्टाचार का अड्डा प्रखंड व अंचल कार्यालय बना हुआ है. जिसपर लगाम लगाना पार्टी की प्राथमिकता होगी. साथ ही प्रखंड और अंचल कार्यालय की जांच व पदाधिकारी की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें