रेफरल अस्पताल सड़क पर बहता है पानी
राहगीरों को हाेती है परेशानी
फोटो-1-जोकीहाट रेफरल रोड पर जमा पानी. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट नगर पंचायत की स्थिति हल्की वर्षा से से नारकीय हो जाती है. रेफरल अस्पताल से डाक बंगला तक सड़क पर ही गंदा पानी बहता है. मछली व मुर्गा बेचने वाले पानी में ही अवशेष फेंक देते हैं. जिससे पानी दुर्गंध देता है, जिससे लोगों का चलना मुहाल हो गया है. अब जिन्हें आवश्यकता है उन्हें गंदा पानी होकर जाना ही पड़ेगा. सड़क पर जल जमाव से बाजार के छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाई होती है. यह मार्ग काफी व्यस्त है. इस मार्ग से लोग रेफरल अस्पताल, दवाई, राशन सहित रोजमर्रा की सामग्री खरीदने जाते हैं. नगर पंचायत के पास जलनिकासी का कोई साधन नहीं है . लोगों का कहना है कि जिस तरफ से जोकीहाट बाजार का जलनिकासी होता था उसमें लोग घर बना लिए हैं. जिससे हर वर्ष बरसात में जल जमाव की विकट स्थिति पैदा हो जाती है. विगत दिनों नाला निर्माण को लेकर विधानसभा में विधायक शाहनवाज आलम ने नाला निर्माण के लिए विभागीय मंत्री से सवाल भी किये. उन्होंने कहा था कि कॉलेज चौक से मदरसा चौक मुख्य बाजार में सालो भर पानी जमा रहता है. जिससे आम जनता को आने जाने में समस्या होती है. नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री ने जवाब में कहा कि नगर पंचायत जोकीहाट के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी से नाला निर्माण का भूमि विवरणी व अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा गया है जो अबतक अप्राप्त है. अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही संसाधन की उपलब्धता के आधार पर नाला निर्माण कार्यालय शुरू कर दिया जायेगा. विगत 16 जुलाई को पुनः अंचल कार्यालय को अनापत्ति के लिए स्मारित किया गया है. बाजार की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का चलना कठिन हो गया है . जल जमाव के कारण हाईस्कूल मैदान भी झीलनुमा दिखाई देता है. मैदान में जल जमाव से बच्चों का खेल प्रतिभा शिथिल पड़ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है