बर्बाद हो रहा पानी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बर्बाद हो रहे पानी पर किसी का ध्यान नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:04 PM

5- प्रतिनिधि, भरगामा सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल के तहत भरगामा अस्पताल में लगाये गये जल संयंत्र की पानी सप्लाई के लिए लगायी गयी पाइप लाइन पिछले एक सप्ताह से जगह जगह से लीकेज होकर बर्बाद हो रहा है. एक तरफ लोगों को शुद्ध जल प्राप्त नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों के मांग के बाद भी इसे एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सुधार कार्य नहीं किया गया है. जिससे विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. इस लापरवाही से आजिज ग्रामीणों ने नल जल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को भरगामा अस्पताल चौक के निकट राम टोला में जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण संतोष राम, राहुल कुमार , सदानंद राम, जितन राम , रतन कुमार , संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल चौक के समीप राम टोला में पृथ्वी राम के घर के आगे पक्की सड़क पर लीकेज का पानी बह रहा है. पानी सप्लाई शुरू होते ही पृथ्वी राम के घर के आगे इस सड़क के किनारे काफी जल जमा हो जाता है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया पिछले एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़ी पाइप लाइन का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है. वहीं विभाग के अभियंता फराज अहमद ने बताया अगले 24 घंटा के अंदर सभी लीकेज को दुरुस्त करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version