जल-जमाव व कीचड़ से परेशान लोगों ने जताया आक्रोश

कीचड़ से निजात दिलाने की मांग

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 10:00 PM

नरपतगंज. नरपतगंज बाजार के विभिन्न जगहों पर लगातार हो रही बारिश से सड़क पर कीचड़ व जल-जमाव से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने विभागीय पदाधिकारी से अविलंब सड़क से कीचड़ व जल-जमाव से निजात दिलाने का मांग किया है. मालूम हो कि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एक मात्र अंडरपास है. जो अंडरपास से लोग दिन भर आर पार करते हैं. जिसमें भी जल-जमाव व कीचड़ से लोग परेशान रहते हैं. हालांकि नगर पंचायत के द्वारा लगातार पानी का निकासी किया जाता है. लेकिन निकासी के बाद भी जल-जमाव व कीचड़ से लोग परेशान हो जाते हैं. इतना ही नहीं नरपतगंज बाजार के सेंट्रल बैंक के समीप नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय के समीप सहित विभिन्न जगहों पर सड़क पर जल-जमाव व कीचड़ से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नरपतगंज बाजार का अंडरपास मुख्य समस्या बन गया है. अंडरपास का हाइट कम रहने के कारण बड़े वाहन भी आर-पार नहीं कर पाते हैं. जबकि किसी तरह लोग बाइक व पैदल आर पार करते हैं. लेकिन इसमें भी थोड़ी बारिश होने के बाद जल-जमाव व कीचड़ से लोगों को इस रास्ते चलना काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कि कई बार अंडरपास के समस्या से निजात दिलाने को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मांग किया गया. लोगों के मांग के बाद सांसद के द्वारा अविलंब अंडर पास को बड़ा करवाने का आश्वासन भी दिया. मामले को लेकर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने बताया कि अंडरपास सहित विभिन्न जगहों पर लगातार जल-जमाव होने के बाद पानी का निकासी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version