Loading election data...

हल्की बारिश से ही शहर में जल जमाव

जल जमाव से परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:00 PM

अररिया. गुरुवार को दोपहर के हुई अचानक बारिश ने नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बने नालों का पोल खोल कर रख दी. नाला से जल निकासी नहीं होने के कारण जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक पानी लग गया. शहर के हीरा चौक चित्रगुप्त नगर, स्टेशन रोड वाली सड़क पूर्व मुख्य पार्षद इम्तियाज अंसारी व दुर्गा स्टोर के सामने, जहांगीर बस्ती आदि जगहों पर हल्की बारिश में भी जल निकासी नहीं रहने के कारण पानी जमा हो गया. सबसे दिलचस्प बात तो ये है की जहां पर भी जल जमाव हुआ है. वहां पर हाल ही में सड़क के दोनो तरफ नए नाला का निर्माण भी हुआ है. लेकिन पता नहीं किस अभियंता के बनाये गये नक्शा के आधार पर सड़क से एक फिट ऊंचा नाला बनाया गया है. इतना ही एक तो सड़क से एक फिट ऊंचा नाला व फिर उसको ढक्कन द्वारा पूरी तरह ढक दिया गया तो आखिर नाला में सड़क का पानी कैसे जायेगा. शहर के जल निकासी के लिए करोड़ों की लागत से बनाया गया नाला जल निकासी के लिए धन उगाही के लिए बनाया गया है. इस तरह के नाला निर्माण में भारी लूट का खेल हुआ है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. जब शहर में नाला का निर्माण किया जाता है तो संबंधित वार्ड पार्षद की देखरेख में संवेदक नाला की देखरेख करते हैं. वहीं हाल नगर परिषद के द्वारा बनाये गये नाला का है जहां पैंतीस से चालीस प्रतिशत कमीशन विभाग से लेकर प्रतिनिधि तक जायेगा तो ऐसे में कार्य के गुणवत्ता की बात करना भी बेमानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version