बिना किसी सूचना के नहर से छोड़ दिया पानी

किसानों में सिचाई विभाग के खिलाफ आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:54 PM

100 एकड़ से ज्यादा भूमि में लगी फसल बर्बाद -5प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत महिषाकोल नहर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण 100 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि प्रभावित हो गयी है. नहर में बने गद्दे की वजह से पानी खेतों में फैल गया. जिससे किसानों की धान, मक्का, भिंडी व मटर की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है. किसानों का कहना है कि उन्होंने तीन महीने पहले सिंचाई विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित किया था. लेकिन विभाग ने बिना किसी जांच के नहर से पानी छोड़ दिया. जिसके कारण उनके खेतों में पानी भर गया. फसलें नष्ट हो गयी है. ग्रामीणों ने अब सिंचाई विभाग व आपदा विभाग से मुआवजे की मांग की है. प्रभावित किसानों में मन्नू पासवान, इनर देव मंडल, मो बेचन, मनोज ततमा, लखीचंद मंडल, शोभानंद मंडल, मंडल मंडल, तबरेज आलम, विनोद मंडल, अनिल मंडल, अरुण पासवान, सुनील ठाकुर, राज कुमार मंडल जैसे लोग शामिल हैं. इन किसानों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की अपील की है और इस लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version