29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सभी पार्षद हैं एकजुट, सभी के साथ होगा अररिया नगर का विकास: मुख्य पार्षद.

नप अररिया के विकास पर लगे ग्रहण के बादल अब छट गये हैं. कल तक दो गुटों में अगल हुए पार्षदों की टीम मंगलवार को अररिया नप की सामान्य बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा के साथ दिखी.

प्रतिनिधि, अररिया. नप अररिया के विकास पर लगे ग्रहण के बादल अब छट गये हैं. कल तक दो गुटों में अगल हुए पार्षदों की टीम मंगलवार को अररिया नप की सामान्य बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा के साथ दिखी. सबसे दिलचस्प बात तो यह रही कि बिना किसी हो हंगामें की सामान्य बोर्ड के आठ एजेंडों पर सर्वसम्मति बनी व बोर्ड की बैठक संपन्न हो गया. अब शहरवासियों को यह यकीन हो गया है कि प्रतीक्षारत बजट भी अब पारित होगा व शहर के विकास की मंद रफ्तार तेज हो जायेगी. बता दें कि बजट नहीं होने के कारण किये गये कार्यों का भुगतान भी विभाग के द्वारा रोक दिया गया था. जबकि नव पदास्थित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश की सूझबूझ व मुख्य पार्षद के कुशल व्यवहार के कारण पार्षदों में व्याप्त मनमुटाव को दूर कर लिया गया, जिसका परिणाम हुआ कि अररिया नप की पांचवीं सामान्य बोर्ड की बैठक सम्राट अशोक भवन में संपन्न हो गयी. जबकि इससे पूर्व तीन बैठकों में विरोध का स्वर मुखर होने के बाद बैठक सफल नहीं हो पायी थी. मंगलवार की बैठक में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह व नप इओ चंद्र प्रकाश राज की अध्यक्षता में 29 वार्ड के सभी नगर पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों की उपस्थित में 08 एजेंडा को सर्वसम्मति से ध्वनिमत से पास किया गया. वार्ड 16 की वार्ड पार्षद नीतू कुमारी ने बताया कि मंगलवार को नप के द्वारा सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. जो बहुत अच्छे से संपन्न हुआ व सभी पार्षदों की बात को रखा गया. वहीं नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 के पार्षद साहेब रजा ने बताया कि नप के द्वारा नगर हित के लिए यह विशेष बैठक बुलाई गई थी. इसमें दुर्गा पूजा को ध्यान रखते हुए सभी 29 वार्ड पार्षदों ने नगर हित में साफ-सफाई को लेकर भी बैठक की है. इन एजेंडों पर लगी मुहर नप के इस बैठक में पास एजेंडा में अररिया नप द्वारा खरीद किये गये एलइडी वेपर लाइट पर विचार, सशक्त स्थाई समिति द्वारा लिये गये निर्णय पर विचार, सामान्य बोर्ड की बैठक में उपस्थिति पंजी व प्रस्ताव पंजी को अलग-अलग करना, वार्ड अंतर्गत किसी भी कार्य योजना पर संबंधित वार्ड पार्षद से उपयोगिता प्रमाण-पत्र लेने पर विचार, पूर्व में वोट में लिये गये प्रस्ताव व उसपर कार्रवाई पर विचार, नई योजना पर विचार सहित अन्य मुद्दा शामिल थे. एजेंडों पर बन गयी सहमति पांचवीं सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है. इसके बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित 29 पार्षदों की सहमति बनी है. इस बैठक में 07 से 08 निर्णय पर चर्चा हुई व सभी के सर्वसम्मति से सभी एजेंडा को पारित कर दिया गया है. चंद्र प्रकाश राज, कार्यपालक पदाधिकार अररिया नप हम सभी 29 पार्षदों के साथ करेंगे शहर का विकास एक जगह थे तो थोड़ा मनमूटाव था, लेकिन अब सब ठीक है. हम लोगों को जनता ने विकास के लिये चुना है, विकास करना ही हमारा लक्ष्य है. सभी 29 पार्षदों के साथ अररिया नप के सभी 29 वार्डों में विकास के कार्य पूरे किये जायेंगे. विजय कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद अररिया नप.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें