आज सवारेंगे पर्यावरण, तभी बेहतर होगा जीवन
पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे
अररिया. गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में अररिया एसएसबी 52 वीं के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में दिनांक विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त सीमा चौकियों में बल कर्मियों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प समारोह के साथ ही पौधरोपण किया गया. जिसमें सभी बाहरी सीमा चौकियों व वाहिनी मुख्यालय को मिलाकर कुल 09 हजार बालवृक्ष लगाये गये. जिसमें विभिन्न प्रकार के बालवृक्ष सागवान, शीशम, अर्जुन, अशोक, नीम, अमरुद, जामुन, आंवला व अन्य पौधे शामिल थे. सशस्त्र सीमा बल के द्वारा विगत कई वर्षो से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न चौकियों द्वारा पौधे लगाये जा रहे है. ताकि वहां वास कर रहे स्थानीय लोगों को कई समस्याओं से छुटकारा मिल सके व अपना जीवनयापन स्वच्छ वातावरण में रहकर व्यतीत कर सकें. साथ ही बताया गया कि पेड़ लगाने के अनेकों फायदे हैं. जैसे कि पेड़ से हमें प्राणवायु मिलती है. पर्यावरण शुद्ध रहता है. पेड़ों से हरियाली रहती है. साथ ही पेड़ लगाने से मानसून समय पर आती है. जिससे किसानों को खेती में बहुत मदद मिलता है. इस मौके पर उप कमांडेंट पीएन सिंह, उदय कुमार जोशी, सागर प्रदीप व अन्य जवानों ने पौधरोपण अभियान में बढ-चढ़ कर भाग लिया. सभी ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये. इस क्रम में सभी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सवारेंगे हम पर्यावरण, तभी बेहतर होगा जीवन क का नारा भी लगाया.
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल में किया पौधरोपण
अररिया.
मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न लाभप्रद व फलदार पौधा लगाये गये. पर्यावरण की महत्ता पर स्कूली बच्चे के द्वारा भाषण आदि कार्यक्रम आयोजित की गयी. वहीं दूसरी ओर फारबिसगंज स्थित रुंगटा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में भी पौधारोपण किया गया. प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा 500 से 1000 पौधा विभिन्न कार्यक्रमों में लगाई जाती है. मौके पर प्राचार्य राजेश रंजन सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है