हेलमेट लगाओ, जान बचाओ

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:47 PM

:50- प्रतिनिधि, अररिया यातायात नियमों के अनुपालन व सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यातायात थाना पुलिस ने शनिवार को हेलमेट के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया. दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करने के लिए कहा गया. साथ ही चालान नहीं काटकर चालान की राशि से हेलमेट खरीद कर दिया गया. यातायात थाना ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित कर हेलमेट लगाओ-जान बचाओ, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, वाहन धीमा चलाओ-अपना कीमती जीवन बचाओ आदि नारों से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी. यातायात थानाध्यक्ष अरविंद ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना चाहिए. कार चलाते हुए चालक को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की हो रही मौतों को देखते हुए सूबे की सरकार ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग के निर्देश पर जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालक में हेलमेट लगाने की प्रतिशतता बढ़ाना व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version