10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का मिजाज हुआ ठंडा, रहें सावधान

अलाव का सहारा ले रहे लोग

पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड

39- प्रतिनिधि, भरगामा

भरगामा प्रखंड में अचानक ठंड बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. जबकि बढ़ते ठंड व कोहरे के कारण यातायात पूर्णत: प्रभावित हो गया है, वहीं व्यापार भी प्रभावित हुआ है. जबकि लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. पिछले दो दिनों से पछुआ हवा जारी है. इसके चलते राहगीरों समेत स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. ठंड का कहर सबसे ज्यादा झूग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो पर टूटा हैं. ऐसे लोग अपने स्तर से लकड़ी लाकर अलाव का सहारा ले रहे थे. वहीं सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं रहने से लोगो की मुश्किलें ओर बढ़ गयी हैं. इस संबंध में सिरसिया हनुमानगंज के मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव, कुसमौल पंचायत के मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास, रघुनाथपुर उत्तर के मुखिया प्रतिनिधी लड्डू यादव, समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने अंचल प्रशासन से बढ़ते ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है. स्थानीय भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रानंद झा चाणक्य, राजेंद्र मिश्र, मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, जदयू प्रवक्ता संजय मिश्र, सोनी पासवान, बबलू रजक, आशीष सिंह सोलंकी, संजय मेहता, श्रवण सिंह, राजेश झा आदि ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में अंचल प्रशासन को प्रखंड कैंपस , भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , भरगामा बाजार, महथावा बाजार, सुुकेला मोड, खजूरी बाजार, सिमरबनी बाजार, सहित झुग्गी झोपड़ी वाले बस्तियों में व चौक-चौराहे पर अलाव जलाना शुरू कर देना चाहिए. जिससे राहगीरों को ठंड में राहत मिल सके.

ठंड बढ़ी, अलाव सेंकने लगे लोग

37- प्रतिनिधि, सिकटी

मौसम में बदलाव के साथ हीं कनकनी शुरु हो गयी है. उस पर पछुवा हवा के चलने के कारण लोग परेशान हैं. साथ ही तापमान में भी गिरावट होने लगी है. तापमान में लगातार गिरावट शुरू हो जाने से मौसम बदलने लगा है. आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से परिवर्तन के आसार हैं. इस बीच ठंडी पछुआ हवा चलने से भी मौसम का मिजाज बदला है. सूरज नहीं निकलने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई व लोगों को जोरदार ठंड का एहसास होने लगा है. हवा में आर्द्रता बढ़ने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज पूरी तरह से ठंडा हो चुका है. कड़ाके की ठंडक को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड व अंचल प्रशासन सार्वजनिक जगहों पर अलाव लगाने की मांग की है.

सार्वजनिक स्थलों पर हो अलाव की व्यवस्था

कुर्साकांटा. विगत चार पांच दिनों से चल रही पछुआ हवा के साथ कनकनी वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. ठंड व देर सुबह तक छाया कोहरा का चादर के कारण जहां आमजन अपने-अपने घरों में दुबके रहें. रूह को कंपा देने वाली ठंड से सबसे अधिक परेशानी वृद्धजन के साथ छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है. इधर बढ़ रहे ठंड को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है. स्थानीय लोगों में शामिल प्रणव गुप्ता, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, रामनाथ गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, मो जमीलुर्रहमान, राजीव कुमार ठाकुर, भाजपा नेत्री बुलबुल सिंह, अंजुलता झा, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, प्रकाश साह, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवन कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने डीएम से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें