मौसम बदल रहा, रहें सावधान: डाॅ संतोष
सर्दी खांसी कर सकता है परेशान
फोटो-8- मरीजों की लगी लंबी कतार. प्रतिनिधि, भरगामा
मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ क्या आप खुद को बदलने के लिए तैयार हैं. इसको हल्के में ना लें. मौसम में आया परिवर्तन आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. असल बात यह है कि लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता भी कम होती जा रही है. इसी वजह से लोग मौसम में बदलाव के साथ आने वाले संक्रमण के हमले से निबट नहीं पा रहे हैं. प्रखंड में प्री मानसून आने के कारण मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खांसी, जुकाम, एलर्जी, टाइफाइड, डायरिया व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. प्रखंड ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीमारियां पैर पसार रही हैं. भरगामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी की बात की जाये तो यहां पर आने वाले मरीजों में करीब 70 प्रतिशत मरीज खांसी, जुकाम, एलर्जी, टाइफाइड, डायरिया व बुखार से पीड़ित हैं. सामान्य अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ लगी दिखाई देती है. सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी वायरल के मरीज देखा जा रहा है.बच्चों पर पड़ता है खासा असर
सरकारी अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि मौसम बदलने के साथ ही आम समस्याएं उन लोगों को चपेट में ले लेती हैं. अमूमन दिन के तापमान में वृद्धि तो शाम ढलते ही मौसम में नमी रहती है. जिनसे रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है. जुकाम व खांसी ऐसी आम समस्याएं हैं जो सभी को कभी न कभी परेशान कर देती हैं. आमतौर पर मौसम बदलने के साथ हम खुद नहीं बदलते व इनके परिणाम भुगतते हैं. ऐसे में अगर लापरवाही हो जाए तो खांसी के बैक्टीरिया को पनपने के लिए नम वातावरण व बढ़ा हुआ तापमान एक दम रास आता है.कहते हैं चिकित्सा प्रभारी
चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि मौसम परिवर्तन के दौरान प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सामान्य स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करने के लिए एक रास्ता है. इसके लिए उचित आहार, पोषण, शारीरिक व्यायाम जरूरी है. इसके अलावा इस तरह के विटामिन सी के रूप में पोषक तत्वों का सेवन जिंक संक्रामक लक्षणों से लड़ने में मदद करता है.
————–बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर : पूर्व मंत्रीफोटो-9- बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के कपरफोरा राजद नेता के घर पहुंचे पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक मो शाहनवाज आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ने राकेश विश्वास को राजद का पट्टा देकर राजद परिवार में स्वागत किया. मालूम हो कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल का दर्शन करते पूर्व मंत्री मो शाहनवाज कपरफोरा निवासी राजद नेता राकेश विश्वास के घर बैठक आयोजित की गयी. जहां राजद नेता राकेश विश्वास ने पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित अन्य कार्यकर्ता को बुके देकर स्वागत किया. पूर्व मंत्री ने दुर्गापूजा की बधाई देते हुए कहा कि बिहार में शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. भ्रष्टाचार चरम पर है. वहीं पूर्व राजद विधायक अनिल यादव ने भी मौजूदा सरकार पर जमकर भड़ास निकाला. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अविनाश आनंद ने बताया कि डबल इंजन की सरकार बिहार को बर्बादी की ओर ले जा रही है. बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. इस मौके पर प्रदेश सचिव टीपू यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख शिवनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन यादव, सरपंच मो अली हसन, मुखिया प्रमोद यादव, मो कासिम, मो याहया, फूलचंद पासवान, चंदन यादव, चंद्रदेव पासवान, सूर्यानंद सिंह, सदानंद सरदार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है