21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक औषधि नियंत्रक व औषधी निरीक्षक का फारबिसगंज ड्रग एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत

ड्रग एक्ट का अनुपालन करना जरूरी

फोटो:-9-बैठक में मौजूद केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि,फारबिसगंज दवा व्यवसायियों के संगठन फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता व संगठन सचिव कुंदन कुमार के सफल संचालन में स्थानीय एक होटल के सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह के दौरान अररिया जिला के नव पदस्थापित औषधि निरीक्षक नवीन कुमार व पूर्व से ही पदस्थापित सहायक औषधि नियंत्रक उपेंद्र नारायण पंडित का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन सह अभिवादन कार्यक्रम के दौरान सहायक औषधि नियंत्रक व औषधि निरीक्षक को संघ के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव व वरिष्ठ सदस्य श्रीनारायण गुप्ता ने बुके देकर सम्मानित किया. इसके लिए अधिकारियों ने संघ के प्रति आभार जताया. इस मौके पर अवधेश कुमार साह ने बैठक में आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि ड्रग एक्ट का अनुपालन हमारे लिए सर्वोपरि है. इसके अनुपालन में यदि किसी तरह की कोई तकनीकी खामी किसी दवा विक्रेता के यहां पाई जाती है तो अधिकारी विभागीय कार्रवाई से पूर्व उसे सुधारने का एक मौका उस दवा दुकानदार को अवश्य दें. जबकि संघ के सचिव कुंदन कुमार,मनोज भारती ने अपने संघ की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. कहा कि अभिनंदन कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में पद स्थापित औषधि विभाग के अधिकारियों व केमिस्टों के बीच आपस में आपस में परिचय कराना भी है करना है. ताकि इसके माध्यम से वे अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करा सकें. बैठक में सम्मिलित हुए अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए ह दवा व्यवसायियों के प्रति आभार जताया गया. मौके पर सहायक औषधि नियंत्रक श्री पंडित ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कोडिंग कंटेनिंग कफ सिरप व नारकोटिक दवाओं को निर्दिष्ट दिशा निर्देश के तहत ही बेचने को कहा. इन दवाओं के क्रय विक्रय का पूरा अभिलेख व चिकित्सक द्वारा प्रिस्क्रिप्शन की फोटो कॉपी भी रिकॉर्ड में रखे जाने को कहा. वहीं जिला औषधि निरीक्षक नवीन कुमार ने केमिस्टों को अपने संबोधन में कहा की वह नियमों व निर्देशों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर सचिव मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनू, संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, शाखा समन्वयक गणेश यादव कार्यकारिणी समिति सदस्यों के अलावा अनुमंडल के विभिन्न स्थानों से आए विशेष आमंत्रित सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे. —————————————– पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए पौधरोपण जरूरी है: परमानंद यादव प्रभात खबर ने आयोजित किया नया पौधा, नया अभियान फारबिसगंज में किया गया पौधरोपण फोटो:-10- प्रभात खबर के द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान नया पौधा नया अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को फारबिसगंज शहर से सटे किरकिचिया पंचायत के कटहारा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सह पूर्व मुखिया परमानंद यादव व प्रसिद्ध चिकित्सक सह बिहार बंगाली समिति के सचिव डॉ एसके लाहा उपस्थित थे. इस मौके पर फलदार,छायेदार व औषधीय पौधा लगाये गये. पौधा लगाने के लिए मौजूद लोगों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाने वाले समाचार पत्र प्रभात खबर के द्वारा नया पौधा नया अभियान कार्यक्रम जो चलाया जा रहा है. ये काफी सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए पौधारोपण ना सिर्फ जरूरी है. बल्कि आज के परिवेश में इसे जनांदोलन बनाने की जरूरत है. पर्यावरण की रक्षा ही हमारा जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए. स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का मूलक होता है. हमें पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए. जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ एसके लाहा ने अपने संबोधन में कहा कि खास अवसरों पर हमें पौधारोपण करते रहना जरूरी है.मौके पर डॉ गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू यादव,राज कुमार उर्फ मंगल,नुनूलाल दास ऋषिदेव,देवन साह,पामा चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें