जदयू व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता थे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:04 PM

13-प्रतिनिधि, जोकीहाट किशनगंज से अररिया एनडीए की बैठक में शिरकत करने जा रहे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को जोकीहाट प्रखंड के काकन के निकट टोल प्लाजा में जोकीहाट विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. एनडीए के दोनों प्रदेश अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जोकीहाट जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम, पूर्व मंत्री मंजर आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. एनडीए की बैठक में जोकीहाट प्रखंड जदयू अध्यक्ष की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ता चीरह, उदाहाट, चकई, काशीबाड़ी, सिमरिया पंचायत सहित जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से अररिया में आयोजित बैठक में भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ कार्यकर्ता शामिल होकर अररिया पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश चरम पर था. मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version