दहेज में नहीं दिये पांच लाख, तो तोड़ डाला दांत

पीड़िता ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:05 PM

ससुराल वालों ने विवाहित को घर से भगाया फोटो:9-पीड़िता अपना टूटा हुआ दांत दिखाती. प्रतिनिधि, पलासी प्रखड के कनखुदिया पंचायत के भोटगांव गांव की एक विवाहिता को ससुराल पक्षों के लोगों द्वारा दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये, बुलेट बाइक की मांग पूरा नहीं होने पर मारपीट कर घर से भगा देना का एक मामला सामने आया है. इस बात को लेकर पीड़िता आरती देवी ने महिला थाना अररिया में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला थाना को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मेरी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार लगभग 05 वर्ष पूर्व भोटगांव वार्ड संख्या 08 निवासी बासुदेव मंडल के पुत्र नीतिश कुमार मंडल के साथ हुई थी. जिससे एक लड़का उम्र 04 वर्ष का है. शादी के बाद करीब 03 वर्ष अपने बच्चे व पति के साथ खुशी-खुशी रह रही थी. इसी बीच छह माह पूर्व उक्त लोगों ने मेरे पति व मेरे बीच झगड़ा कराया. इसी क्रम में सास ससुर ने ईंट से मार कर मेरा आगे का दो दांत तोड़ डाला. वहीं उक्त लोगों को आदेश दिया कि पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दो, वहीं मारपीट कर बेहोश कर हाथ पैर बांध दिया. साथ ही मल-मूत्र पिलाया. तीन दिनों तक मुझे नशे की सुई दी गयी. वहीं मुझे होश आने पर सभी ने कहा कि अगर तुमको जिंदा रहना है तो अपना मां बाप के घर चल जाओ. वही मैं अपने मायके में रह रही हूं. इस क्रम में ससुराल वाले फोन पर धमकी देता है कि तुमको ससुराल में रहना है तो अपने मां बाप के घर से पांच लाख रुपये, एक गाय, बुलेट बाइक लेकर आओ, तब तुमको रखेंगें, नहीं तो तलाक दे देंगे. साथ हीं ससुराल वालों ने हमें धमकी दिया करता है कि अगर तुम मांग पुरा नहीं करोगी तो तुम्हें व तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे. उक्त घटना को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. ———– सात वारंटी गिरफ्तार पलासी. पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान अलग-अलग गांव से सात वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी पुनि सह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुये बताया कि न्यायिक हिरासत में अररिया भेजे गये वारंटियों में मजलिसपुर गांव का राजेश कुमार, तीर्था नंद मंडल, बधुवाबाडी गांव का राजेंद्र दास, तीलो देवी, कनखुदिया गांव का मंटु कुमार ठाकुर, करोड़ बिलातीबाडी गांव का मो इमाम उर्फ इमामुद्दीन, कनखुदिया गांव का मो साकिब उर्फ मो साकिर शामिल हैं. इस गिरफ्तारी अभियान में पुलिस पदाधिकारी में पुअनि मनोज कुमार, इस्लामुद्दीन, प्रशिक्षु पुअनि रौशन कुमार, सअनि अमित राज, पीटीसी प्रकाश झा सहित पुलिस बल मौजूद थे. —————– इंटरसिटी को निरस्त किया जाना समझ से परे फारबिसगंज. निर्माणाधीन ठाकुरगंज -अररिया नई रेल लाइन के अंतर्गत पड़ने वाले अररिया शहर के टोल प्लाजा के पास बने एक ओर नये रेल स्टेशन रहमतपुर स्टेशन को अररिया कोर्ट से जोड़ने के लिये नन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण लिए गये ट्रैफिक ब्लॉक की बात तो समझ में आती है लेकिन इसमें आगामी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित होने वाली 15723 /24 इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त किया जाना समझ से परे है. इस संदर्भ में बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखोचा व इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के संयोजक विनोद सरावगी का कहना है कि इस ट्रेन का अररिया कोर्ट स्टेशन पर वैसे भी ठहराव नहीं है व फिर वहां से यह सुबह 6:20 बजे पूर्णिया की ओर चली जाती है, जबकि वापसी में भी यह ट्रेन अररिया कोर्ट में बिना रुके रात्रि 10.:41 बजे फारबिसगंज की ओर चली जाती है. गौर तलब है कि इस रेल खंड पर चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस व चित्तपुर एक्सप्रेस का परिचालन यथावत रखा गया है. वहीं राकेश रौशन कहते हैं कि जब अन्य ट्रेनों का ब्लॉक 27 नवंबर तक लिया गया तब ऐसे में सिलीगुड़ी वाली ट्रेन को 30 नवंबर तक निरस्त किये जाने का क्या औचित्य है. इस ट्रेन के साथ किये जा रहे सौतेले पूर्ण व्यवहार से यह तथ्य निर्विवादित रूप से स्थापित होने लगा है कि आने वाली भविष्य में एक सोची समझी साजिश के तहत इस ट्रेन को स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा. वहीं नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद व सचिव रमेश सिंह ने कहा कि शीघ्र हीं एक शिष्टमंडल इस मामले को लेकर डीआरएम कटिहार से मिलेगा. …………. 10 लीटर चुलाई शराब बरामद पलासी. पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान हसनपुर पेट्रोल पंप के समीप से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है. इस बात को लेकर पीटीसी प्रकाश झा के द्वारा बरामद चुलाई शराब के अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version