22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसरा में खूनी जंग पर कब लगेगा विराम

भवेश हत्याकांड के आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी

प्रभात फॉलोअप

घटना के दो दिन बाद भी भवेश हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तार नहीं

फोटो:37-गमजदा मृतक भवेश की पत्नी सुकेशी देवी व उसका पुत्र.

प्रतिनिधि, परवाहा

रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी भवेश यादव का बुधवार की देर रात गोली मारकर हत्या किये जाने व रजनीश कुमार को गोली मारकर घायल करने की घटना के दो दिन बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक भवेश यादव के परिजन भय के साये में जी रहे हैं. मृतक भवेश की पत्नी सुकेशी देवी का कहना है कि मेरा पति की मौत को दो दिन गुजर गये हैं, लेकिन अब तक एक भी हत्यारोपी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है, इससे हीं सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस मेरे पति की हत्या को लेकर कितनी गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से मेरा परिवार पर जान को खतरा है. उन्होंने अररिया एसपी से हत्यारोपित को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना जैसे-जैसे पुरानी हो रही है सुकेशी देवी पति के वियोग में ज्यादा चिंतित रहने लगी है. उसे सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि अब उनका जो तीन बच्चें हैं, जिया, प्रिया व निगम इनका पढ़ाई-लिखाई व शादी विवाह कौन करेगा, कैसे करेगा हर आने जाने वालों से वह यही बात कह रही है. इसी बात को दोहराते-दोहराते वे थक चुकी हैं व गम में डूबी जा रही हैं. घटना के बाद से बेलसरा के लोग कुछ भी सही गलत बोलने से खुद को गुरेज कर रहे हैं. लेकिन घटना के बाद से बेलसरा के लोग दहशत में देखे जा रहे हैं.

आखिर अवैध बंदूक की गरज पर कब लगेगा विराम

रानीगंज थाना क्षेत्र में अवैध हथियार से कितने लोगों की हत्या हो चुकी है. कितने का घर परिवार तबाह हो चुका है. अवैध हथियार की गरज पर पुलिस प्रशासन अब तक कोई सख्त निर्णय नहीं ले पा रहा है. यदि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें तो गोली मारकर हत्या करने का मामला में काफी कमी आ सकती है.

—————–

बेलसरा में कुछ वर्षों में हुई गोली कांड

केस- 114 जून 2015 को अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंचे भरगामा के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को अपराधियों ने अंधाधुंध गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. केस स्टडी 02- 12 अप्रैल 2019 को अपराधियों ने बेलसरा के सरपंच शशि भूषण कुमार उर्फ गब्बू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

केस स्टडी – 3.25 सितंबर 2019 को बौसी थाना क्षेत्र के लकुनमा गांव निवासी संतोष यादव को बेलसरा में उनके रिश्तेदार ने हीं गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.

केस स्टडी – 4. 22 जून 2023 की रात बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी उपेंद्र शर्मा नामक बढ़ई मिस्त्री को घर से कुछ हीं दूरी पर अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

केस – 5. 18 अगस्त 2023 के अहले सुबह अपराधियों ने रानीगंज के प्रेम नगर साधु आश्रम आवास पर बेलसरा निवासी पत्रकार विमल यादव को आवाज देकर गेट पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

केस – 6.10 जुलाई 2024 को बेलसरा निवासी भवेश यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया तो वहीं रजनीश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें