रातों रात अवैध रूप से घर बना रहे लोगों को रोकने गयी पुलिस बल पर हमला, दो पुलिस अधिकारी घायल

आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल व चोटिल

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:46 PM
an image

फोटो:40- बागनगर के पोखरिया में विवादित स्थल पर कैम्प करती पुलिस. फोटो:42-तीर से घायल पुअनि नुसरत प्रवीन. फोटो:41-भीड का शिकर बना पुलिस वाहन. तीर लगी बेसुध पड़ी सब इंस्पेक्टर नुसरत परवीन प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क़े पंचायत के मलहरिया मौजा में 18.79 एकड़ जमीन पर रविवार कि देर रात कब्जा कर रहे लोगों को रोकने गयी पुलिस व प्रशासन की टीम पर उपद्रवी तत्वों ने तीर धनुष व लाठी, डंडे से हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन पुलिस अधिकारी व जवान घायल व चोटिल हो गये. हमलावरों के तीर लगने से जोकीहाट थाना के सब इंस्पेक्टर नुसरत परवीन व सअनि वीरेंद्र कुमार नट बुरी तरह घायल हो गये. डीएसपी रामपुकार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती कराया. नुसरत परवीन के आंख के नीचे तीर लगा है. वहीं सीओ नजमुल हसन व जमीन मालिक भूप नारायण यादव की ओर से दो अलग-अलग केस महलगांव थाना में दर्ज कराया गया है. घटना के बाद पोखरिया गांव पुलिस छावनी में बदल गया है. सीओ ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले गिरोह के सरगना वीरेंद्र ऋषिदेव सहित दो दर्जन लोगों को नामजद बनाया है. संगठित गिरोह बना कर किया जाता है भूमि पर कब्जा: सीओ सीओ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महलगांव थाना के मलहरिया मौजा खाता नंबर 340, खेसरा 219,रकवा 19.79 एकड़ जमीन के भूमि मालिक भूप नारायण यादव को दूरभाष पर सूचना मिली कि भूमि पर वीरेंद्र ऋषिदेव व उनके सहयोगियों द्वारा अवैध तरीके से बलपूर्वक 35-40 घर बनाया जा रहा है. वीरेंद्र ऋषिदेव संगठित गिरोह का सरगना है जो किसी भी व्यक्ति की भूमि का अवैध तरीके से कब्जा कर उस भूमि को बेच देता है. घटना की सूचना डीएम को देकर आधा दर्जन थाना के पुलिस कर्मियों को लेकर ग्राम मल्हरिया रहिका टोला पोखरिया घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर संगठित गिरोह के कई उपद्रवियों द्वारा अस्त्र-शस्त्र, तीर, धनुष, ईट व पत्थर के साथ तैनात थे. पुलिस बल व प्रशासन को देखने के साथ ही 250-300 लोगों ने अधिकारियों को गाली गलौज करते हुए अचानक आक्रमण कर दिया. इस दौरान जोकीहाट थाना में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर नुसरत परवीन की आंख के पास तीर लगने से बुरी तरह से घायल हो गयी. साथ ही सअनि वीरेंद्र कुमार नट भी बुरी तरह से घायल हो गये. दोनों का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. हमलावर पुरी तरह तीर धनुष व लाठी ईंट से लैस थे. हालांकि घटनास्थल पर महलगांव, जोकीहाट, बैरगाछी, पलासी, मदनपुर आदि थाना की पुलिस टीम पहुंची थी. लेकिन हमलावरों की संख्या बहुत अधिक होने से पुलिस बौनी पड़ गयी. दर्ज प्राथमिकी में हैं यह हैं नामजद सीओ ने संगठित गिरोह के जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है उनमें वीरेंद्र ऋषिदेव, सुर्ति ऋषिदेव, विद्यानंद ऋषिदेव, प्रमोद , सागर मांझी, वीरेंद्र मांझी, बोकाई मांझी, प्रेमलाल ऋषिदेव, श्यामल ऋषि, तेतर ऋषि, दिलीप ऋषि, डोमा मांझी, राहुल ऋषि, प्रकाश ऋषिदेव, अखिलेश, विक्टर, अर्जुन, चंदन, अशोक बैठा, कृष्णा ऋषिदेव, शकलदेव, फकीर, रामु, जनकलाल, सूर्यानंद शामिल हैं. सभी नामजद आरोपित मल्हारिया, कोचगामा, चैनपुर, दोमोहना, पोखरिया गांव के बताये गये हैं. घटना के बाद पुलिस बल व दंडाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version