राशि उठाव के बाद घर नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई शुरू

बीडीओ ने दी कड़ी चेतावनी

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 11:01 PM

भरगामा. भरगामा प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि उठाव के बावजूद घर का निर्माण पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर व रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के 12 लाभूकों को बीडीओ के निर्देश पर कड़ी चेतावनी दी गयी. जांच टीम में बीडीओ शशिभूषण सुमन, आवास सहायक अब्दुल हकीम, आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार व पुलिस बल मौजूद थे. हालांकि इन लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि जो भी लाभुक राशि लेकर घर नहीं बनाएंगे उनके खिलाफ बॉडी वारंट जारी कर जेल भेजा जायेगा. यूं तो बीते कुछ महीनों से भरगामा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में अधूरे आवास को पूरा करने के लिए अधिकारियों के अलावे आवास योजना के पर्यवेक्षक व संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अधूरे आवास को जल्द पूर्ण कराने को लेकर जरूरी पहल की जा रही है. वहीं कई जगहों पर प्रशासनिक सख्ती भी दिख रहा है. आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने शुक्रवार को इस बाबत अंतिम चेतावनी देते हुए कहा, 10 जुलाई तक घर का निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा 11 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. लाभुकों को मिली चेतावनी पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक, जिनके द्वारा लंबे समय से राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. उन लोगों को चेतावनी दी जा रही है. भरगामा के विभिन्न पंचायतों में लाभुकों के घर पर आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक व अंचल गार्ड लाभुकों को अंतिम चेतावनी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version