रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 का मामला 2- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 जामुन घाट से महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपित पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने चाय बनाने में देरी कर दी थी. पति-पत्नी के बीच चाय बनाने को लेकर रविवार की दोपहर कहा-सुनी हो गयी थी. इसी विवाद के चलते आरोपित ने गले में फंदा लगाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. मृतका के पिता रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हारा वार्ड संख्या दो निवासी राजेश यादव ने बताया कि मेरी पुत्री नीतू कुमारी का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी दिनेश यादव के पुत्र सुगानंद यादव के साथ हुई थी. शादी में यथा संभव दहेज भी दिये थे. रविवार को दोपहर में चाय बनाने में देरी होने से नाराज नीतू के पति सुगानंद यादव ने गले में फंदा लगाकर मेरी बेटी को मार डाला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के पुअनि शेख हसीना, ओमप्रकाश सिंह, जवान शैलेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. वहीं एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई में जुट गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. ————- मारपीट में तीन लोग घायल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कबैया गांव का महबीस खातुन, नजरून, सोहागपुर गांव का सुमन देवी शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——————- पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर पलासी. प्रखंड क्षेत्र के दिघली गांव के युवक मो मकसुद ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया. जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद परिजनों ने पीएचसी पलासी लाया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि उक्त व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर है. ————- सड़क दुर्घटना में घायल पलासी. सड़क दुर्घटना में प्रखंड क्षेत्र के मेहरो चौक के एक व्यक्ति रविवार को घायल हो गया. घायल मो सतानु को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है