प्रभारी मंत्री ने की जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा
फोटो-16-समीक्षात्मक बैठक में मौजूद प्रभारी मंत्री व अन्य.प्रतिनिधि, अररिया
राज्य सरकार जिले में निवेश के अवसर तलाश रही है. ताकि नये उद्योग-धंधों को विकसित करते हुए स्थानीय स्तर पर रोजी-रोजगार के साधनों को विकसित किया जा सके. अपने एक दिवसीय दौरा के क्रम में अररिया पहुंचे राज्य सरकार के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा ने ये बातें कही. जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजना की समीक्षा के क्रम जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में निवेश के पर्याप्त अवसर व अनुकूल माहौल यहां मौजूद है. लिहाजा सरकार इलाके में निवेश के नये अवसर तलाशने के लिए विशेष रणनीति पर अमल कर रहा है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये मौके सृजित होंगे. रोजी-रोजगार के तलाश में पलायन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा. उद्योग विभाग द्वारा इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जिले में नये उद्योगों की स्थापना व इसके लिये हर स्तर पर जरूरी सहयोग व समर्थन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया. समीक्षा बैठक में उद्योग व पर्यटन मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की. इस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, राजस्व, भू-अर्जन, खेल विभाग, आपदा प्रबंधन, उर्जा विभाग, कब्रिस्तान व मंदिर घेराबंदी, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बाढ़ नियंत्रण, जीविका, उद्योग सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने संबंधित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में संचालित योजनाओं को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये. गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया. समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी इनायत खान ने जिले में संचालित विकास योजनाओं के अद्यतन स्थिति से मंत्री श्री मिश्रा को अवगत कराया. इससे पहले जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा के समाहरणालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समीक्षा बैठक में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिलाधिकारी इनायत खान, जिला पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, डीडीसी रोजी कुमारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ———————————————–भवेश हत्याकांड के एक आरोपित गिरफ्तार, पूछताछ जारी
प्रतिनिधि, अररियारानीगंज पुलिस ने रविवार को दिन में ही भवेश हत्याकांड के एक आरोपित को बेलसरा से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी छोटू यादव पिता जयप्रकाश यादव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बताने से इंकार किया है.
———————————26 बोतल के साथ महिला गिरफ्तार
पलासी.पलासी पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष के निर्देश पर हसनपुर चौक स्थित नूतन देवी के आवास पर छापामारी कर 26 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी नूतन देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने गिरफ्तार महिला कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.———————————
1770 नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरारफोटो-15-जब्त शराब.
पलासी.पलासी पुलिस ने रविवार की सुबह कलियागंज चेक पोस्ट के समीप से एक चार चक्का वाहन से 1770 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी. जहां तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके पर से भाग निकला. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बरामद शराब व फरार कारोबारी राहुल यादव व कुणाल गांव पोठिया के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है.—————————————–भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पलासी. थाना क्षेत्र के कुजरी गांव का अकीबुल ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमे वली मोहम्मद, इब्राण,मो साजिद, फरमान, बीबी रूबी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. ————————————मृतक भवेश के भतीजे को रानीगंज थानाध्यक्ष ने दी धमकी, ऑडियो वायरलफोटो-17-अमित रंजन, एसपी. प्रतिनिधि, अररिया
बीते बुधवार की देर रात्रि बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी भवेश यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक भवेश यादव की पत्नी सुकेशी देवी के फर्द बयान पर तीन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतक भवेश यादव के चचेरा भतीजे शंकर ने जब रानीगंज थानाध्यक्ष को फोन कर कहा कि सर, हमलोगों के साथ फिर से घटना हो सकती है. कब अपराधियों को गिरफ्तार कीजिएगा. इसी पर थानाध्यक्ष भड़के व तेवर में आकर गाली-गलौज किया. दोनों के बीच फोन कॉल की धमकी भरी बातें का ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जो प्रभात खबर को मृतक भवेश के परिजनों के द्वारा वायरल ऑडियो उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि उक्त वायरल ऑडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. यह वरीय पदाधिकारी के द्वारा जांच विषय है.कहते हैं एसपी
एसपी अमित रंजन ने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है