अररिया. जिले में लोकतंत्र के उत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं मौसम में नमी ने एक बार पुन: मतदाताओं के उत्साह को दुगुना कर दिया है. मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह हैं. ऐसे में प्रभात खबर ने जब मतदाताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रनिर्माण की बात है, ऐसे में मतदान तो जरूर करेंगे. भले हीं जलपान बाद में करेंगे. पिया साह ने कहा कि देश में विकास की रौनक फैली हुई है, सब कुछ अच्छा चल रहा है. ऐसे में मतदान की अपनी जिम्मेदारी से भला क्यों पीछे हटूंगी, मैं तो पहले मत डालूंगी तब ही परिजनों के लिए खाना बनाऊंगी. जो वोट नहीं डालने जायेंगे, उन्हें नाश्ता नहीं मिलेगा. इसलिए पहले मतदान तब करने दूंगी जलपान. अमन राज ने कहा कि यह चुनाव नहीं है, यह लोकतंत्र में हमें प्रदत्त शक्तियों का प्रदर्शन है. ऐसे में जब तक हम मत नहीं डालेंगे तो लोकतंत्र को मजबूत कैसे करेंगे. आज जब इवीएम व मतपेटी की लड़ाई पार्टी कार्यालय से होते हुए सर्वोच्च न्यायालय चली गयी तो ऐसे में भला हम क्यों नहीं वोट करेंगे. विकास कुमार यादव ने कहा कि यह चुनाव हमारे राज्य का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. भारत को विश्वशक्ति बनाने का चुनाव है, हम तो भैया पहले मतदान करेंगे, इसके बाद हीं नाश्ता करेंगे. मैरे परिवार में मेरी मां ने सबको कह दिया है, पहले वोट देकर आओ, इसके बाद खाना मिलेगा. हम तो युवाओं से यही कहेंगे आप देश निर्माण की सोच के साथ वोट जरूर करें. रौशन ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव भारत के निर्माण की है, भारत को अभी बहुत आगे जाना है, बहुत कुछ होना बाकी है. चीन को जवाब देना बाकी है, देश की सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी है. किसानों के खेतों में अन्न उपजाना जरूरी है. अन्नदाता को अमीर बनाना जरूरी है. कई महत्वपूर्ण इलाजों का उपचार निकालना जरूरी है, इसलिए हमारा मतदान भी जरूरी है. एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह सुबह उठ कर पहले अपने निवास अररिया पहुंचेंगे. वे ओमनगर स्थित बूथ संख्या 179 कृषि बाजार समिति में ही अपना वोट डालेंगे. सांसद ने प्रभात खबर को बताया कि वे हर बार अपनी मां का आशीर्वाद लेने के बाद वोट डालने जाते थे. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज पहल बार मां की कमी बहुत ज्यादा महसूस हो रही है, वह कहती थी विजय भव: तो दिल में आत्मविश्वास बढ़ता था, लेकिन अब जिले के लोकसभा की हर महिला मेरी मां तो हर युवती मेरी बहन है बेटी है. मैं तो यहीं कहूंगा कि लोकतंत्र के उत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनायें, अपना वोट जरूर करें. राजद प्रत्याशी मो शाहनवाज आलम मंगलवार को जोकीहाट के सिसौना स्थित अपने पैतृक निवास स्थित बूथ पर वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद लेकर वोट करेंगे. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है