श्रीनिवास रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेताओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के अवसर पर रविवार को एसपीएनआरइसी अररिया में श्रीनिवास रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया.
सिमराहा. राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के अवसर पर रविवार को एसपीएनआरइसी अररिया में श्रीनिवास रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया. यह परीक्षा पहले ही बिहार विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद (बीसीएसटी) द्वारा कॉलेज परिसर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में अररिया जिले के कक्षा 06 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया. अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार, पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया. मौके पर प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर व विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने छात्रों को उनकी मेहनत व समर्पण के लिए बधाई दी. यह आयोजन छात्रों को गणित के प्रति प्रेरित करने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. कार्यक्रम का समापन श्रीनिवास रामानुजन की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए गणित के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लेकर किया गया. ————– भूमि विवाद में दो घायल अररिया. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हल्दिया धमदाहा टोला वार्ड संख्या 08 में भूमि विवाद में मामी व भांजी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में रविवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल मामी व भांजी का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल मामी व भांजी हल्दिया धमदाहा टोला वार्ड संख्या 08 निवासी शमीम की पत्नी नूर सबा व भांजी रूखसत बताई जा रही है. ……………………. आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के बौची वार्ड संख्या 10 में आपसी विवाद में पतोहू ने सास को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में रविवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल सास का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला बौची वार्ड संख्या 10 निवासी फिदा हुसैन की पत्नी रशीदा बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है