11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल कर 25 हजार की निकासी

महिला ने थाना में दिया आवेदन

39-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर की पुरानी बस स्टैंड रोड राम मनोहर लोहिया पथ वार्ड संख्या 08 में स्थित इंडियन बैंक के समीप अवस्थित एटीएम से राशि निकासी करने के लिए गयी एक महिला के एटीएम कार्ड को एटीएम में पूर्व से मौजूद अज्ञात साइबर अपराधी ने बड़े ही चालाकी से बदल कर बैंक खाता से 25 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली. घटना के बाद पीड़िता महिला नजमा खातून पति मो सज्जाद अंसारी दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 13 फारबिसगंज निवासी ने स्थानीय थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दे कर राशि बरामदगी कराने व अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का गुहार पुलिस प्रशासन से लगाया है. घटित घटना के संदर्भ में पीड़िता महिला ने बताया कि वह राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड के समीप अवस्थित इंडियन बैंक से सटे एटीएम में राशि निकालने गयी थी, इसी बीच एटीएम में दो युवक पहले से मौजूद थे, जबकि एक युवक एटीएम के बाहर खड़ा था. रुपये नहीं निकलने पर दोनों युवकों ने सहयोग की बात करते हुए बड़ी ही चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया जिसका उसे पता नहीं चल पाया. महिला ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलने के बाद उसके खाते से 25 हजार रुपये फर्जी तरीके निकाल लिया गया है. इधर पीड़ित के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें