ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन कहा, खरहट पंचायत में एक ही योजना में बार-बार काम दिखा हो रही अवैध निकासी

ग्रामीणों ने लगाये कई आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:03 PM

18 योजनाओं की सौंपी सूची, जिसमें एक काम के बदले किया है राशि का उठाव प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत के कुपाड़ी गांव में बिना काम किये ही अवैध तरीके से अवैध निकासी को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है. डीएम को दिये गये आवेदन में ग्रामीण सत्यनारायण मंडल, जितेंद्र कुमार मंडल, निर्मल कुमार व श्रवण कुमार ने बताया कि मनरेगा में रानीगंज प्रखंड में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है, बिना काम किये ही राशि का उठाव किया जा रहा है. वहीं स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि एक ही काम का नाम बदल-बदल कर अवैध तरह से निकासी की जाती है. खरहट पंचायत की योजनाओं की अगर जांच की जाये तो पाया जायेगा कि एक ही सड़क का नाम बदल-बदल कर राशि का उठाव किया गया है. ग्रामीणों ने डीएम को 18 वैसी योजनाओं की सूची समर्पित की है, जिसमें योजनाओं का नाम सिर्फ बदला गया है जबकि सड़क व स्थान एक हीं है. ग्रामीणों ने बताया इन योजनाओं की पारदर्शी तरीके से जांच हुई तो लगभग एक करोड़ रुपये का घोटाला सामने आयेगा. ग्रामीणों ने पंचायत में जेसीबी व बाहरी पंचायत के मजदूर लगा कर भी कार्य किये जाने का आरोप लगाया है. कहते हैं पीओ विनय कुमार पीओ मनरेगा रानीगंज ने कहा कि लगाये गये आरोपों की गहनता से जांच की जायेगी, अगर जांच में आरोप सत्य पाये गये, तो दोषी पीआरएस के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version