हत्या मामले में महिला गिरफ्तार

बरदाहा थाना क्षेत्र के सतबेर गांव में गत सोमवार को वृद्ध महिला फेकनी देवी की हत्या मामले में उनके देवर सुकदेव मंडल के आवेदन पर हत्या का मामला बरदाहा थाना में दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:04 AM

सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के सतबेर गांव में गत सोमवार को वृद्ध महिला फेकनी देवी की हत्या मामले में उनके देवर सुकदेव मंडल के आवेदन पर हत्या का मामला बरदाहा थाना में दर्ज किया गया. हत्या कांड के नामजद आरोपी मृतका के पुत्रवधू वीणा देवी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. नामजद आरोपी मृतका के पुत्र शंकर मंडल घर से फरार बताया जा रहा है. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि घटना के बाद हिरासत में लिए गए मृतका की पुत्रवधू वीणा देवी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार आरोपी पुत्र शंकर मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. सरस्वती शिशु मंदिर में चोरी, प्राथमिकी दर्ज कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय के मील चौक स्थित देवी लाल कुसमी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार की रात चोरों ने विद्यालय के कार्यालय, सभी वर्ग कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्राचार्य गोपाल कुमार झा ने बताया कि कार्यालय का ताला तोड़कर कमरे में रखे कंप्यूटर, यूपीएस, सीपीयू, मोटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण की चोरी कर ली गयी है. घटना की जानकारी कुर्साकांटा पुलिस को दी गयी है. सूचना पर पहुंचे पुअनि रमाशंकर प्रसाद पहुंचकर प्राचार्य से चोरी की जानकारी ली. वहीं चोरी की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन समिति के व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, बिरेंद्र झा, बुद्धिनाथ झा, सुरेंद्र मंडल सहित दर्जनों लोग स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राचार्य के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version