नकली नोट के साथ महिला गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:28 PM

जोगबनी. भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में इन दिनों अवैध कारोबार के साथ ही जाली नोट का कारोबार भी पांव पसार रहा है. गुरुवार को मोरंग जिले के रंगेली वार्ड संख्या 09 के दोहमना से नेपाली जाली नोट के साथ एक महिला को नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली की उक्त स्थान में नकली नोट का कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर ईलाका पुलिस कार्यालय रंगेली की टीम के द्वारा सुनवर्सी नगरपालिका के टकुवा निवासी 40 वर्षीय कुरेसा खातून के पास से 500 के 18 पीस (नौ हजार) नेपाली नकली नोट बरामद किया गया. मालूम हो कि सीमा से सटे भारतीय बाजार नेपाल से आने वाले ग्राहकों पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में इन बाजारों में नेपाली नोट धड़ल्ले से व्यवहार में लाए जाते हैं. जाली नेपाली नोट का बाजार में आना भारतीय व्यापारियों के लिए भी चिंता का सबब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version