महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास
अस्पताल में चल रहा इलाज
अररिया. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के ढोलबज्जा कटहरा वार्ड संख्या 01 में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर हुए विवाद में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि परिजनों के द्वारा समय रहते ही देखें जाने के बाद गम्भीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं महिला ढोलबज्जा कटहरा वार्ड संख्या 01 निवासी नवीन प्रसाद साह की पत्नी पूनम देवी बताई जा रही है. ………………. बालक घायल, इलाज जारी अररिया. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के डोरिया सोनपुर वार्ड संख्या 08 में ट्रैक्टर से गिरकर एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में शनिवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में बालक का इलाज किया जा रहा है. वहीं बालक डोरिया सोनापुर वार्ड संख्या 08 निवासी मो मनजर के बेटे इनायत बताया जा रहा है. ………….. बाइक की ठोकर से महिला घायल अररिया. नगर थाना क्षेत्र के हरियाबारा ग्रामीण सड़क पर एक अनियंत्रित बाइक सवार ने महिला को ठोकर मार दिया. जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला की इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला हरियाबारा वार्ड संख्या 08 निवासी मो वाहब की पत्नी बीवी ताजो है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है