नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 अमरोरी गांव में जबरन जमीन हड़पने को लेकर 50 वर्षीय महिला को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. साथ ही उसे मृत समझकर फेंक दिया गया. महिला को मृत समझकर जब परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक ने घायल महिला को जीवित बताया. जिसमें चिकित्सकों ने घायल महिला का इलाज नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया, वहीं चिकित्सकों ने घायल महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जिसका इलाज पूर्णिया के अस्पताल में जारी है. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार उक्त घायल महिला मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 अमरोरी निवासी 50 वर्षीय बेचनी देवी पति श्रीप्रसाद यादव बतायी जा रही है. घटना के बाद घायल की भतीजी ने फुलकाहा थाना में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बरहरा वार्ड संख्या 09 निवासी सीता देवी पति महेश्वरी यादव बताया है कि उनके चाचा-चाची मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 अमरोरी गांव में रहते हैं. जिनको एकमात्र पुत्री थी. उनकी पूर्व में हत्या कर दी गयी. रविवार को जब उसके चाचा श्रीप्रसाद यादव भैंस चराने के लिए गये थे. इसी दौरान उसके जमीन-जायदाद हड़पने को लेकर पड़ोस के ही राम विनोद यादव, मनोज यादव, वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, राहुल यादव सहित नौ की संख्या में शामिल सभी लोगों द्वारा मारपीट कर महिला बेचनी देवी को गंभीर रूप से घायल करते हुए उसे मृत समझकर उसके आंगन में ही फेंक दिया. घटना के बाद जब उसके पुत्र को जानकारी मिली तो आनन फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है