अवैध संबंध के आरोप में महिला को पेड़ से बांधकर पीटा
थाना में मामला दर्ज
परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के मधुलता गांव वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर संध्या एक महिला को अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए एक लड़का सहित तीन महिलाओं ने एक पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिला को छुड़ा कर इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस बाबत पीड़ित महिला के आवेदन पर पेड़ से बांधने के आरोपित नाबालिग युवक सहित गायत्री देवी, सावित्री देवी, मलिया देवी कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आग से एक घर जले, हजारों का नुकसान
22- परवाहा. रविवार को बौसी थाना क्षेत्र के गुणवंती में अचानक एक घर में आग लग गयी. घर में आग लगने के कारण बस्ती में हलचल मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना कैसे हुई है कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस अगलगी की घटना में गुणवंती वार्ड संख्या नौ निवासी मो निर्मला देवी पति दयानंद मंडल का घर जल गया. स्थानीय पंसस धीरेश कुमार राय ने बताया कि इस महिला को मात्र एक ही घर था वह भी जल गया है, अब वह कहां रहेगी यह चिंता का विषय है. उन्होंने प्रशासन से अविलंब पीड़ित विधवा को सरकारी लाभ मुहैया करवाने का मांग विभागीय अधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है