बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के हटिया चौक स्थित दास टोला वार्ड संख्या 25 में एक 35 वर्षीय महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर बीते मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन व स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैल गयी. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी बथनाहा थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बथनाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया . मृत महिला की पहचान रेणु देवी उम्र- 35 पति -मिथिलेश दास बताया जा गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृत महिला के पति मिथिलेश दास ने बताया कि पत्नी की चचेरी बहन की शादी उसके छोटे भाई संजय दास के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके छोटे भाई अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसे लेकर मृतिका रेणु देवी व भाई संजय के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. इसी बीच दुर्गापूजा के समय संजय ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद संजय की पत्नी अपने मायके चली गयी. छोटे भाई संजय की पत्नी ने पति के ऊपर डॉरी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट दर्ज हाेने के बाद पुलिस के द्वारा संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसको लेकर उसके माता-पिता मेरी पत्नी के साथ बराबर घरेलू विवाद करते थे. जिससे तंग आकर मेरी पत्नी ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. इस संबंध में बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत होने की बात कही है. फिलहाल परिजनों के द्वारा आवेदन अप्राप्त है.आवेदन मिलते ही आगे की करवाई किये जाने की बात उन्होंने कही.
भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक दर्जन घायल
नरपतगंज.
प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी नरपतगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां जहां तीन की हालत गंभीर जानकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों में नाथपुर वार्ड 8 निवासी योगेंद्र राय पिता चूल्हाई रॉय, चंद्रकला देवी पति कृत्यानंद रॉय, विपिन कुमार पिता योगेंद्र राय, नीतीश कुमार पिता योगेंद्र रॉय, सतीश कुमार पिता कृत्यानंद रॉय, रेशमी देवी पति योगेंद्र राय व दूसरे पक्ष के भिखारी रॉय पिता देवीदास रॉय, विशाल कुमार पिता जगन रॉय, संजय कुमार पिता भिखारी रॉय, संजीत कुमार पिता भिखारी रॉय, प्रियंका कुमारी पिता जगन रॉय व जगन रॉय पिता देवी दास रॉय बताया जा रहा है जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर जोगिंदर राय व भिखारी राय के बीच हिंसक झड़प की घटना घटित हुई. इसमें देखते ही देखते दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गये. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है