महिला ने खाया जहर, मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:49 PM

प्रतिनिधि, अररिया पति मजदूरी करने अन्य प्रदेश जा रहा था. पत्नी ने कहा मैं भी साथ चलूंगी, पति ने रोक दिया तो शुक्रवार के अपराह्न पत्नी ने जहर खा लिया. जब महिला अचेत होने लगी तो इलाज के सदर अस्पताल लाया गया. जिसका मौत इलाज के दौरान हो गया, जांचोपरांत डॉ मिथिलेश कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के बोकंतरी टोला सैदाबाद निवासी मो सुरमान मजदूरी करने अन्य प्रदेश जा रहा था. वहीं पत्नी 32 वर्षीय रेहाना खातून भी साथ जाना चाह रही थी, नहीं ले जाने के कारण महिला ने जहर खा लिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. चिकित्सक के मुताबिक सूचना थाना को भेज दी गयी है. वहीं परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव उठा कर घर चले गये. समाचार प्रेषण तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंच पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version