महिला की हुई संदेहास्पद स्थिति में मौत
भाई ने लगाया हत्या का आरोप
फोटो -28 – बच्चों से पूछताछ करते थाना प्रभारी. प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा वार्ड संख्या 3 में अर्जुन दास के पुत्र प्रदीप मंडल की पत्नी साजो देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में जमीन पर पाया गया. मृतक महिला के भाई रोशन दास धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा निवासी ने बताया कि मेरी बहन साजो देवी की शादी भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा के दास टोला निवासी अर्जुन दास के पुत्र प्रदीप मंडल से हुई थी. इससे दो पुत्र व दो पुत्री है. सोमवार को दिन के 11 बजे फोन पर बात हुई जिस पर बहन के द्वारा नया भरगामा आने के लिए बोला गया. हालांकि बहन के घर पहुंचने पर उसके शव को जमीन पर पड़ा देखा व उसके गले पर रस्सी का गहरा जख्म था. इससे ऐसा प्रतीत हुआ कि मेरी बहन की किसी ने हत्या कर दी. क्योंकि मेरी बहन को एक 15 दिन पूर्व संतान हुआ था. कोई मां अपने नवजात बच्चे को छोड़कर आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई विपाशा कुमारी, एसआई रौशन कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये. जबकि भरगामा प्रशासन विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद हीं यह स्पष्ट हो पायेगा कि महिला ने आत्महत्या की है उनकी हत्या की गयी है. फिलहाल मामले को लेकर किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. ———————- हकीम की जड़ी खाने से तीन लोग बीमार अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के झमटा गांव वार्ड संख्या 03 में हकीम के द्वारा दिए गए जड़ी को खाने से एक ही परिवार के तीन लोग अचेत हो गए. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में तीनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं बीमार पड़े लोगों में मुस्लिम के पुत्र अनवर व नफीक की पत्नी इसरती व अबूजर की पत्नी फरजाना शामिल हैं. वहीं सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सा अवनीश कुमार ने बताया कि तीनों बीमा का इलाज किया गया है. तीनों की स्थिति समान है ओवरडोज लेने की वजह से ऐसी स्थिति हुई है. वही जानकारी देते हुए बीमार अनवर की दादी ने बताया कि उनकी बेटी का बहुत दिनों से बुखार नहीं उतर रहा था. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा अपनी बेटी को लेकर नेपाल के एक हकीम के पास ले जाया गया. जहां हकीम के द्वारा एक जड़ी दी गई थी. जिसको पीसकर पीने के लिए कहा गया था. इसी दौरान घर में उनके पोता और बड़ी बेटी को भी बुखार चढ़ गया. इसके बाद सभी ने सोमवार को जाड़ी पीसकर पी लिया, जड़ी पीसकर पीने के कुछ देर के बाद ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगे और सर चक्कर के साथ जी मचल ने लगा और हाथ पैर सुन्न होने लगी, जिसके बाद सभी वेसूध हो कर जमीन पर गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोग के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने 12 घंटे के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है