ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:41 PM

परिजनों में मचा कोहराम, जमीन रजिस्ट्री कर कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

प्रतिनिधि, अररियाअररिया बहादुरगंज मार्ग में जोकीहाट हाई स्कूल चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जोकीहाट थाना पुलिस ने मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृत महिला कि पहचान जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के तारण वार्ड संख्या 03 निवासी तबरेज आलम की पत्नी बीवी रिजवाना के रूप में की जा रही है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत महिला के भाई मो कासिम ने बताया कि उनकी बहन शनिवार को जोकीहाट जमीन रजिस्ट्री करने आयी थी. जमीन रजिस्ट्री कर लौटने के दौरान जोकीहाट हाई स्कूल चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गयी व मौके पर ही उसकी बहन की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद मृत महिला के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि अररिया बहादुरगंज मार्ग में एनएचआइ के द्वारा जो सड़कें बनायी गयी हैं. उन सड़कों में जोकीहाट के समीप ओवरब्रिज देने की जरूरत थी जो नहीं दिया गया, जिससे आये दिन उक्त स्थान पर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं, आज तक वहां 14 मौतें हो चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम के अररिया आगमन पर उनका ध्यान इस और आकर्षित कराया जायेगा.

———

विवाद शांत कराने गये भाई के साथ मारपीट

अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के मूसरिया गांव में बहन के साथ पड़ोसी से हो रहे विवाद को शांत कराने गये भाई के साथ पड़ोसी ने मारपीट की. मारपीट में जमाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से शनिवार की देर रात नौ बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां चिकित्सक की देख रेख में घायल जमाल का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल जमाल ने बताया कि इलाज के बाद संबंधित लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया जायेगा.

——-

देवर ने भाभी के साथ की मारपीट

अररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हिंगना गांव में घरेलू विवाद को लेकर देवर ने भाभी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया शनिवार की देर रात 10 बजे के करीब लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला हिंगना गांव निवासी मंटू मालाकार की पत्नी गुंजन देवी बतायी जा रही है.

———

मारपीट में एक व्यक्ति घायल

अररिया. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरदंहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से शनिवार की रात नौ बजे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल व्यक्ति पुरंदाहा निवासी मो नौशाद बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version