22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के ठोकर से महिला की मौत

महिला जार रही थी अपने घर

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया लिंक सड़क मार्ग के ढोलबज्जा रेलवे गुमटी से कुछ दूरी पर बाइक की ठोकर से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका महिला का नाम 60 वर्षीय जैतून खातून पति मो जमील चिलहनिया वार्ड संख्या 08 जिला अररिया निवासी बतायी जाती है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि महिला ढोलबज्ज़ा वार्ड संख्या 06 रेलवे गुमटी के समीप निवासी अपने नातिन दामाद मो जाबिर पिता मो जुबेर आलम के यहां मेहमानी आयी थी, बुधवार को वे अपने घर चिलहनिया जाने के लिए सड़क पर निकली उसी समय फारबिसगंज से अररिया के तरफ तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने उसे जोड़दार ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को उनके परिजन व स्थानीय लोग इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर सड़क दुर्घटना में उक्त वृद्ध महिला की हुई मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते हीं पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद ऋषिदेव, वार्ड सदस्य अली राजा, मौलाना अखलाक अहमद मजहरी, हाजी इलियास साहब, नबी हसन उर्फ भोला, औरंगजेब, महताब सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंच कर विलाप कर रहे मृतका के परिजनों को संत्वाना देने में लगे रहे. इधर घटना की जानकारी मिलते हीं अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि समाचार प्रेषण तक मामले में सामाजिक स्तर पर आपसी समझौता किये जाने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें