कैश वैन की ठोकर से महिला की मौत

मौत के बाद गांव में पसरा मातम

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:59 PM

प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना के भेभड़ा काशीबाड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क पर तेज गति से बैंकों में कैश पहुंचाने जा रहे वाहन ने बुधवार की शाम एक महिला को ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. आक्रोशित लोग वाहन को रोककर कार्रवाई की मांग करने लगे. मृतका महिला की पहचान अरशदी, उम्र 54 वर्ष, पति तौहिद, ग्राम काशीबाड़ी, वार्ड संख्या आठ, पंचायत सिमरिया , थाना जोकीहाट के रूप में हुई. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. जोकीहाट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिस वाहन से महिला दुर्घटना की शिकार हुई वह कैश वाहन था. जो कैश लेकर बैंक शाखाओं में पहुंचाने जा रहा था. भीड़ द्वारा कैश वैन को जब नहीं जाने दिया गया तो पुलिस ने दूसरा वाहन लाकर उसपर कैश सिफ्ट कर वहां से कैश सुरक्षित पहुंचाया. इस बीच जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सिमरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अख्तर व गणमान्य लोगों से बात की. मृतका महिला के आश्रितों को मुआवजा का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. महिला की मौत के बाद परिवार सहित गांव में मातम छाया है. ………….. मंदिर के सामने जल जमाव से परेशानी अररिया. शहर के वार्ड संख्या 17 रहिका टोला स्थित महावीर मंदिर के समीप सड़क पर जल-जमाव होने से श्रद्धालुओं व आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाला के ओवरफ्लो हो जाने के कारण पानी सड़कों पर बहने लगता है. इस मामले को लेकर मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद सहित कार्य पालक पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही है. लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से मोहल्ले के निवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा करने आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version