ई-रिक्शा की ठोकर से महिला की मौत
परिजनों में छया मातम
फोटो:-11- पोस्टमार्टम के बाहर नगर थाना पुलिस पंचनामा बनाते हुए प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र के आरएस-रजोखर मार्ग स्थित केडिया पट्टी वार्ड संख्या 04 में सड़क पर ई-रिक्शा की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घायल महिला की पहचान छतियौना पंचायत के गढ़ा टोला वार्ड संख्या 08 निवासी जगन पासवान की 60 वर्षीय पत्नी कथकी देवी के रूप में की गयी है. घटना को लेकर मृतका के पुत्र मनीष कुमार पासवान ने बताया कि उनकी मां कथकी देवी अपनी बेटी के घर सिमराहा छठ का प्रसाद पहुंचाने जा रही थी. इसी दौरान छतियौना गढ़ा टोला वार्ड संख्या 08 से इ-रिक्शा पड़कर ट्रेन पकड़ने अररिया आरएस स्टेशन जा रही थी. इसी क्रम में केडिया पट्टी के समीप पहुंचकर इ-रिक्शा से उतरकर चालक को पैसे निकाल कर दे रही थी. तभी एक अनियंत्रित इ-रिक्शा ने उन्हें पीछे से आकर ठोकर मार दी. जिससे उनकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. इधर मामले को लेकर नगर थाना पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटित घटना अररिया आरएस थाना क्षेत्र की है. उक्त घटना में अग्रतर कार्रवाई के लिए सारी जानकारी अररिया आरएस थाना पुलिस को भेज दिया गया है. —————————— अक्षय नवमी पर की आंवला वृक्ष की पूजा फोटो-10- आंवला के नीचे पूजा-अर्चना करती. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अक्षय नवमी पर रविवार को पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ आंवला वृक्ष की पूजा की. लक्ष्मी नारायण से धन-धान्य की कामना की. इस अवसर पर आंवला वृक्ष के पास भोजन भी बनाया गया. वहीं भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष व वार्ड पार्षद चांदनी सिंह के आवास पर अक्षय नवमी धूमधाम से मनाया गया. मौके पर सबने प्रसाद के रूप में खाया. ज्योतिष शास्त्र ने कहा कि शास्त्रों में अक्षय नवमी की महत्ता वैशाख मास के अक्षय तृतीया के समान ही शुभ व महती फलदायी बताई गई है. इस दिन व्रत, पूजा, तर्पण व अन्नादि दान करने से अक्षय फल मिलता है. उन्होंने बताया कि इस दिन पूजा-अर्चना करने व परोपकार के काम करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आंवला के औषधीय महत्व पर चर्चा करते हुए इसे कई रोगों में लाभकारी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है