वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत
पति गंभीर रूप से जख्मी
सिकटी. मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण वज्रपात की चपेट में आने के कारण 30 वर्षीय महिला की मौत हाे गयी, जबकि पति की स्थित गंभीर बतायी जा रही है. मामला प्रखंड के बरदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 09 का है, जहां धठ्ठा बरदाहा गांव के गुलानंद चौधरी अपनी पत्नी 30 वर्षीया मनिका देवी के साथ पश्चिम बहियार में मक्का के खेत में घास काटने गये थे. दोनों थोड़ा दूरी पर घास काट रहे थे, हवा के रुख में आये बदलाव से अचानक घने काले मेघ लगने के कारण हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. इतने में आकाशीय बिजली चमकी व मनिका देवी वज्रपात की चपेट में आ गयी, जबकि पति गुलानंद चौधरी को भी झटका लगा. इस वज्रपात की घटना में मनिका देवी बुरी तरह झुलस गयी. इस हृदयविदारक घटना की सूचना मोबाइल से अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो दोनों अचेतावस्था में देखा. दोनों को तत्काल सीएचसी सिकटी ले जाया गया. इस घटना की सूचना बरदाहा थाना पुलिस को भी दिया गया. सीएचसी में चिकित्सक ने मनिका देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची बरदाहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. वहीं गुलानंद चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया. मृतका मनिका देवी पांच बेटियों की मां थी. इस अप्रत्याशित घटना में पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है