ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
कॉलेज चौक फारबिसगंज के समीप अवस्थित रेलवे संपार फाटक केजे 62 से 93 के शून्य किलोमीटर पर कटहारा के समीप हुई दुर्घटना
फारबिसगंज. एनएफ रेलवे के फारबिसगंज-अररिया रेल खंड के कॉलेज चौक फारबिसगंज के समीप अवस्थित रेलवे संपार फाटक केजे 62 से 93 के शून्य किलोमीटर पर कटहारा के समीप मंगलवार को ट्रेन के चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटित घटना के बाद मृतका अज्ञात महिला के शव को देखने के लिए घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल बी घोष व स्थानीय थाना के अनि अमरेंद्र कुमार सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना की जांच व मृतक अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने की प्रक्रिया में जुट गये व घटित घटना के संदर्भ में राजकीय रेल थाना जोगबनी को इसकी सूचना दिया. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि कोलकाता से जोगबनी जा रही चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13159 के चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी है. मृतका महिला को शिनाख्त नहीं हो पाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है