ट्रक की ठोकर से महिला की मौत

बेटी के घर जा रही थी महिला

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:10 PM

परिजनों में मचा कोहराम

14-प्रतिनिधि, फारबिसगंज/सिमराहा

फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के सिरसिया के समीप शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका वृद्ध महिला का नाम अमेरिका देवी पति भागवत मंडल कुड़वा लक्ष्मीपुरा वार्ड संख्या 10 फारबिसगंज निवासी है. मृतका को दो पुत्र व तीन पुत्री है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वृद्धा अपने घर कुड़वा लक्ष्मीपुर से अपने बेटी के घर पोठिया जा रही थी. जैसे ही वे सिरसिया कूट फैक्ट्री के समीप पहुंची थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को उनके परिजन इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर मृतका वृद्ध महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतका वृद्ध महिला के विलाप कर रहे पीड़ित परिजनों को सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार मंडल सहित स्थानीय अन्य गणमान्य लोग सांत्वना देने में लगे रहे.

———

13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

15-प्रातिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अंग्रेजी शराब का होम डिलेवरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब का होम डिलीवरी करने के आरोप में व 13 बोतल अंग्रेजी विदेशी शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार व्यक्ति का 40 वर्षीय परवेज आलम पिता स्व मुस्तफा साकीन आलम टोला वार्ड संख्या 22 थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version