15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की टक्कर से महिला की मौत

दो लोग गंभीर रूप से घायल

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पोठिया ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम तेज रफ्ता कार की ठोकर से जहां सड़क किनारे खड़ी एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी वहीं सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार व कार के चालक सह मालिक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका का नाम 40 वर्षीय लजिना खातून पति मो शरीफ हनीफ टोला हिंगना औराही वार्ड संख्या 06 सिमराहा निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम 35 वर्षीय राज कुमार पिता खोखन ब्यापारी कामत टोला हिंगना औराही वार्ड संख्या 05 सिमराहा निवासी बताया जाता है. वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक सह मालिक का नाम 45 वर्षीय जसविंदर सिंह पिता जय सिंह मच्छीबाड़ा लुधियाना निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि महिला लजिना खातून पोठिया में अवस्थित अपने समधी के घर आई थी जहां से रविवार की देर शाम वापस अपने घर जाने के लिए निकली और पोठिया ओवर ब्रिज के समीप एनएच 27 के किनारे हिंगना औराही निवासी राज कुमार से बाते करने लगी इसी दौरान फारबिसगंज की ओर से अररिया की ओर तेज रफ्तार में जा रही अल्टो कार संख्या पीबी 33 ई 0679 ने ठोकर मार दिया ठोकर इतना जोर की लगी कि महिला व उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये और कार चालक सह मालिक भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल महिला सहित तीनो लोगो को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ मनोज कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल महिला लजिना खातून को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल राज कुमार व कार चालक सह मालिक जसविंदर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो जाने के बाद मृतका के पीड़ित परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर में मौजूद हर लोगो की आंखे नम होती दिखी. मृतका के विलाप कर रहे परिजनों को पोठिया निवासी मुश्ताल आलम,मो वासिल,मासूम सहित अन्य लोग संतावना देने में लगे रहे.बताया जाता है कि मृतका को 03 पुत्र व 01 पुत्री है. ईधर घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,अनि रौनक कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी सदल बल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मौजूद लोगों से घटित घटना की जानकारी ली व मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजने के प्रक्रिया में जुट गये.

पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रक

परवाहा

. शनिवार की अर्धरात्रि रात्रि फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग स्थित दोचच्छी पुल पर चलती ट्रक संख्या बीआर 11 जीबी 2803 में भीषण आग लग गयी. ट्रक में आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी. घटना करीब बारह बजे रात की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक रानीगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहा था जैसे ही गाड़ी दोगच्छी चौक के समीप पहुंचा अचानक आग लग गयी. गाड़ी तेज रफ्तार के कारण पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए निचे खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये, लोगों ने आग बुझाने का काफ़ी प्रयास किया मगर आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना आसान नहीं था. आग लगने के कारण खेत में लगे मक्का को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा. ग्रामीणों ने घटना की सुचना परवाहा पुलिस कैम्प व अग्निश्मन विभाग को दिया. कैंप प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह सहित दमकलकर्मी व स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें