सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:06 PM

प्रतिनिधि, ताराबाड़ी

अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के वार्ड संख्या 14 मोमिन टोला बैरगाछी निवासी मो सलीम अंसारी की पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शनिवार सुबह मो सलीम अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी बीबी समरून खातून अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल बांसबाड़ी गयी थी. वापस बांसबाड़ी से लौटने के क्रम में रामपुर मोहनपुर चौक पर टोटो पकड़कर अपने घर बैरगाछी मोमिन टोला जा रही थी कि अचानक ताजिया चौक से उत्तर ईंट भट्टा के पास महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी. टोटो चालक ने महिला को अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया और टोटो चालक टोटो लेकर भाग गया. वहीं अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला समरून खातून के जनाजे की नमाज रविवार दोपहर जोहर नमाज के बाद अदा कर स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. मृतका समरून के शव को देखकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. ——–

सोमवार को आठ घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नरपतगंज. सोमवार को करीब 8 घंटा नरपतगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. मालूम हो कि 13. जनवरी 2025 (सोमवार) को समय- सुबह 09:00 से शाम 05:00 तक 132/33 केवी फारबिसगंज ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य होना है. जिसके कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र, नरपतगंज व अन्य विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी. कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब आठ घंटा सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक क्षेत्र में पावर सप्लाई बाधित रहेगी. इस दौरान फारबिसगंज ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version