Loading election data...

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

परिजनों ने असपताल में किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:05 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज- जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए के मटियारी के समीप शनिवार की रात एक बाइक के ठोकर से पैदल सड़क पार कर रही एक महिला की जहां मौत हो गयी, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका महिला का नाम 45 वर्षीय सफीना खातून पति मो बबलू मटियारी वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी व गंभीर रूप से घायल महिला का नाम 40 वर्षीय रबीना खातून पति मो शमीम मटियारी वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त दोनों महिला शनिवार के देर शाम खेत से गेंहू काट कर वापस अपने घर मटियारी लौट रही थी, जैसे हीं एमपीएस स्कूल से पहले सड़क पार कर रही थी कि सामने से तेज गति से आ रहें बाइक सवार ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद दौड़ कर पहुंचे आसपास के लोगों व राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों महिला को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों महिला से एक महिला सकीना खातून को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरी महिला रबीना खातून को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मृतक महिला को 02 पुत्र व 03 पुत्री है उनके पति सिलाई का कार्य करते हैं. महिला के मौत के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में जम कर हंगामा किया. हालांकि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड संजीव कुमार व मंटू कुमार सहित अन्य गार्ड व अस्पताल के कर्मियों समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व अपने घर को लौटे. इसकी पुष्टि करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल दो महिला को लोग इलाज के लिए अस्पताल लाये वे ही ड्यूटी पर थे. उक्त घायल दो महिलाओं में एक को मौत हो चुकी थी उनके परिजनों को बताया गया तो परिजन महिला के शव को ले कर चले गये. कुछ देर के सैंकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे व हंगामा करते हुए उन्हें खोजने लगे. किसी प्रकार उन्होंने व अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान बचायी. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि हंगामा की सारी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में कैद है. वे इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देंगे. कहा कि ऐसी स्थिति में अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी कैसे काम कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version