22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत

मां ने लगाया हत्या का आरोप

फोटो-5- पीड़ित परिजन. प्रतिनिधि, भरगामा सोमवार को भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा वार्ड संख्या 03 में प्रदीप मंडल की पत्नी पुनिया देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में जमीन पर पाया गया. इसको लेकर मृतक महिला की मां बीमा देवी पति स्व सत्तो दास दमगड़ा पूर्व वार्ड संख्या 03 थाना धमदाहा जिला पूर्णिया ने भरगामा थाना में आवेदन देकर 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. मृतका की मां बीमा देवी ने आवेदन में बताया कि बीते सोमवार को 02 बजे अपराह्न को मेरे मोबाइल पर मेरी नतनी रुचि कुमारी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी मां पुनिया देवी को डायन बताकर प्रेमलाल दास पिता स्व तीरथ दास, पनिया देवी पति अर्जुन दास, संजय दास पिता अर्जुन दास, बेचनी देवी पति संजय दास, मंजय दास पिता अर्जुन दास, सरवन दास पिता अर्जुन दास, मिंटू दास पिता पृथ्वी दास, मीना देवी पति मिंटू दास, अर्जुन दास पिता पृथ्वी दास, उत्तिम लाल दास, धीरेंद्र दास दोनों के पिता मिंटू दास सभी भरगामा केटान वार्ड संख्या 03 थाना भरगामा ने एक साथ होकर मेरी मां को रस्सी से हाथ-पांव बांधकर धरेन में फांसी पर लटका कर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलने पर मैं अपने बेटी पूनिया देवी के यहां नया भरगामा के केटान टोला वार्ड संख्या 03 में 04 बजे पहुंची. देखा कि मेरी बेटी के घर पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है. जबकि मेरी बेटी मृत अवस्था में जमीन पर लेटी हुई थी. इस संदर्भ में मैं अपने स्तर से भी पता किया तो मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि इन सभी नामित व्यक्ति के द्वारा ही मेरी बेटी पूनिया देवी को डायन कहकर इस तरह की जघन्य हत्या को अंजाम दिया है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया मंगलवार की देर शाम मृतका की मां बीमा देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है. छानबीन शुरु कर दी गई है. जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ———————– बाइक की चोरी, थाना में दिया आवेदन बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार सिंह का बाइक मंगलवार की संध्या को ससुराल से चोरी हो गई. बाइक सुपर स्प्लेंडर जिसका नंबर बीआर 38 एम 7008 को बथनाहा स्टेशन चौक स्थित अपने ससुराल में घर के बाहर लगाकर कुछ जरूरी काम से अंदर गया था. कुछ ही मिनटों के बाद जब बाहर निकला तो बाइक सामने नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिला तो पीड़ित युवक ने बथनाहा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें