महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:15 PM

22-23-प्रतिनिधि, अररिया शहर के शिवपुरी भूदान टोला वार्ड संख्या 09 में एक 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान रवि मंडल की पत्नी मधु माला देवी के रूप में हुई है. रविवार की देर शाम 6:00 बजे मृतका के सास ने उसके पिता तिलकचंद मंडल को फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गयी है. वे जल्दी आकर देख लें, जब तिलकचंद मंडल अपने परिवार के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसकी सास ने गला दबाकर की है. तिलकचंद मंडल ने बताया कि उनके दामाद नेपाल में एक प्लाई फैक्ट्री में काम करते हैं. रविवार को काम के सिलसिले में नेपाल गये थे. उनकी बेटी घर में अपने सास व 3 छोटे – छोटे बच्चों के साथ अकेली थी. इसी बीच देर शाम उनकी बेटी की सास ने फोन कर बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना दी, सूचना मिलने पर बेटी के ससुराल पहुंचा तो बेटी को मृत अवस्था में घर के बाहर बरामदे पर देखा, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है. नगर थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version