आपसी विवाद में महिला घायल, पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन
शहर के पोखर बस्ती वार्ड 15 में दो पक्षों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
फारबिसगंज. शहर के पोखर बस्ती वार्ड 15 में दो पक्षों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल महिला का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में चल रहा है. घायल महिला ने स्थानीय थाना में 10 नामजद लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घायल महिला रजिया प्रवीण पति बाबुल अंसारी पखर बस्ती वार्ड 15 फारबिसगंज निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन में कहा कि वे मजदूर रख कर अपनी जमीन में टाट बनावा रही थी. उसी समय पूर्व विवाद को ले कर पोखर बस्ती वार्ड 15 निवासी समसुल अंसारी, एजाज अली, मो आजाद अंसारी, अब्बास अंसारी, ग्यास अंसारी व उसके घर की महिलाओं ने मिल कर एक मत होकर लाठी डंडे आदि से लैस होकर दरवाजा पर आकर भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने लगा. मना किया तो उनलोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ———- अपहरण मामले में दो आरोपित गिरफ्तार फारबिसगंज. नाबालिग लड़की के अपहरण से संदर्भित आदर्श थाना फारबिसगंज में दर्ज प्राथमिकी 680/24 के दो नामजद आरोपित मनमोहन कुमार सिंह व मुकेश कुमार सिंह दोनों पिता शिवजी सिंह भोड़हा वार्ड 01 बेलगाछी थाना रानीगंज जिला अररिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अपहृता बालिका के बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है