करंट से एक महिला झुलसी
अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर गांव वार्ड 02 में करंट लगने से एक महिला झुलस गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में महिला की इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला दुर्गापुर गांव निवासी सद्दाम की पत्नी रोशनी बताई जा रही हैं.
आपसी विवाद में पत्नी ने खाया जहर, हालत गंभीर अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के गैरा फरोठा वार्ड 10 में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खा ली. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक के देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला फरोठा वार्ड 10 निवासी तंजीम की पत्नी अजमेरी बताई जा रही है.
घरेलू विवाद में किशोरी ने खाया जहर
अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के कुजरी फरसाडांगी गांव वार्ड 03 में घरेलू विवाद में एक किशोरी ने जहर खा ली. जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में किशोरी की इलाज किया जा रहा है. वहीं किशोरी कुजरी फरसाडांगी गांव वार्ड 03 निवासी तासमुल की पुत्री सहाबीया बताई जा रही है.
अलग-अलग कांड के छह आरोपी गिरफ्तार
नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह छापेमारी अभियान चलाकर मारपीट मामले सहित विभिन्न कांड में शामिल 06 आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपी में पुलहा वार्ड 12 निवासी चंद्रकिशोर ऋषदेव, खैरवन्ना निवासी अभिमन्यु कुमार, राहुल कुमार, अर्जुन यादव, चक्रदाहा निवासी अशोक ऋषिदेव व विनोद ऋषिदेव है.लूटी गयी दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार
सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने हाइवे से हथियार का भय दिखाकर लूटी गयी दो बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपितों में सिमराहा क्षेत्र के औराही पूरब निवासी अमित कुमार यादव व निशांत कुमार राज शामिल हैं. पुलिस ने लूटी हुई दो बाइक को भी बरामद किया है. सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का पुराना आपराधिक इतिहास है. अमित कुमार यादव के खिलाफ केवल सिमराहा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है