बथनाहा. बथनाहा में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला मोना देवी 42 वर्ष पति रामदेव पासवान बथनाहा वार्ड तीन की निवासी थी. बताया गया कि मोना देवी अपने घर से सब्जी आदि खरीदने के लिए रविवार को मंडल चौक स्थित गुदरीहाट के तरफ बथनाहा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पार कर रही थी. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन से महिला को ठोकर लग गयी. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट थी. इसके बाद परिजनों ने घायल महिला को नेपाल के एक अस्पताल ले गये, जहां भारी फीस जमा करने के लिये परिजनों को कहा गया. आर्थिक तंगी के कारण परिजन घायल महिला को पुन: नेपाल से घर ले आये व दरभंगा सरकारी अस्पताल इलाज के लिए ले गये, वहां भी महिला का इलाज नहीं हो पाया. और चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को रेफर कर दिया. दरभंगा से बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस बथनाहा घर ले आये. मामले की सूचना बथनाहा पुलिस को भी दी गयी.छानबीन के लिए बथनाहा पुलिस मृतका के घर पहुंची व आवश्यक प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवा दिया. इस दौरान मृतका मोना देवी के घर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी व सरकारी स्तर से मुआवजे की राशि मुहैया कराने की मांग संबंधित विभाग से की. कहा कि मृतक महिला महादलित समाज से थी. वहीं मृतका मोना देवी को छह संतान है. इसमें पुत्र रामनारायण पासवान, पुत्री बिजली देवी, निर्मला देवी, बुधन देवी, सजना कुमारी, जानकी कुमारी है. तीन पुत्री का विवाह हो चुका है. परिजनों ने बताया कि महिला छठ पूजा की तैयारी कर रही थी. उन्होंने आगामी छठ व्रत को लेकर सारी सामग्री भी खरीद ली थी, लेकिन उनकी सड़क हादसे में मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है