ओम नगर से महिला गायब

पति ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:05 PM

प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर वार्ड संख्या 08 निवासी एक 23 वर्षीय महिला गायब हो गयी. इसको लेकर उक्त महिला के पति विवेक कुमार महतो पिता कमल महतो ने नगर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें मिली जानकारी के अनुसार गत 24 जनवरी को ओम नगर के बिंद टोला वार्ड संख्या 08 से एक शादीशुदा महिला 04 बजे दिन में एकाएक गायब हो गयी. जिसको लेकर उसके पति विवेक कुमार महतो ने काफी खोजबीन करने के बाद गत 04 फरवरी को नगर थाना में आवेदन दिया है. विवेक कुमार महतो ने बताया कि उसकी गायब पत्नी पड़ोस की ही एक विधवा महिला से काफी घुलमिल गयी थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक से पीड़ित की पत्नी 24 जनवरी से गायब हो गयी. पीड़ित पति ने बताया कि अपनी पत्नी की काफी खोजबीन करने के बाद जब कहीं उसका अता पता नहीं चल पाया तो उन्होंने नगर थाना में अपनी पत्नी के गायब होने को लेकर एक आवेदन दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस दिन से उसकी पत्नी गायब हुई है, उसी दिन से पड़ोसी विधवा महिला भी थोड़ी देर के बाद से गायब है. आवेदन देकर लौटने के बाद एक मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आया. जिसमें उसकी पत्नी काफी डरी सहमी थी व खुद को पुरानी दिल्ली के फौजी कैंप समीप होने की बातें कह रही थी व उक्त जगह से उसे ले जाने की बातें कही गई. इधर नगर थाना में आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 37/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version