मक्के की खेत में महिला की गला रेत कर हत्या
पति बाहर रह कर करता है मजदूरी
7-प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के दियारी पंचायत में बुधवार की दोपहर अपराधी ने मक्का खेत में घास काटने गयी महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी थी. देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जमा हो गये. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार दियारी वार्ड आठ निवासी मो मोकीम की पत्नी 25 वर्षीय बीवी रूमी घास काटने मक्का के खेत में गयी थी. जहां अज्ञात लोगों ने मक्के की खेत में उक्त महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. इस संबंध में मृतका के चचेरे ससुर मो जकिर ने बताया कि मोकीम की यह दूसरी पत्नी है. मृतका का पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ है. हालांकि पहली पत्नी बच्चों के साथ मायके में रहती है. इस घटना से ग्रामीण काफी अचंभित हैं. खबर लिखे जाने तक घटना के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है