मृदौल में पेड़ में लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

प्रखंड क्षेत्र की मृदौल पंचायत के वार्ड एक के समीप सुनसान जगह पर पेड़ में लटका हुआ एक महिला का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:56 PM

एसडीपीओ व एफएसएल की टीम ने की जांच, प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की मृदौल पंचायत के वार्ड एक के समीप सुनसान जगह पर पेड़ में लटका हुआ एक महिला का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हालांकि, घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा नरपतगंज थाना पुलिस को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच के बाद मृतका के शव को कब्जे में लिया. जहां आवश्यक जांच पड़ताल के बाद मंगलवार सुबह मृतका की पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा एफएसएल टीम ने घटनास्थल में पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर किये जाने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मृतका की पहचान पिठौरा पंचायत के वार्ड 08 निवासी 48 वर्षीय फुलमतिया देवी पति लक्ष्मी उरांव के रूप में किया गया. बताया जा रहा है कि मृतका के पति दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं. उसके ससुर घर में थे. इसी बीच सोमवार को महिला घर से निकली थी, लेकिन देर शाम मृदौल के सुनसान जगह पर पेड़ में टंगा हुआ, महिला का शव बरामद किया गया. हालांकि, मंगलवार शाम तक परिजनों द्वारा नरपतगंज थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था. थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि कई बिंदुओ पर जांच भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version